आज के डिजिटल जमाने में सभी क्षेत्रों में गूगल की महत्वता है. इसलिए कंपनी समय-समय पर नए अपडेट लाती रहती है ताकि उपयोगकर्ताओं के लिए चीजें आसान और सुरक्षित बन सकें. आपके गूगल अकाउंट को और सुरक्षित बनाने के लिए कंपनी एक बार फिर नया नियम लागू करने जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब वन-क्लिक लॉगिन को खत्म करने जा रही है. अब गूगल अकाउंट चलाने वाले सभी यूजर्स के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) करना अनिवार्य हो जाएगा. जिसके कारण आपका गूगल अकाउंट पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा.
गूगल ने इसी साल टू-स्टेप वेरिफिकेशन को लागू करने का फैसला किया था. बताया जा रहा है कि 9 नवंबर से यह फीचर ऑटोमैटिक एक्टिव हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल 2SV को सक्षम करने के लिए सभी यूजर्स को ईमेल और इन-ऐप वेरिफिकेशन भेज रहा है.
क्या है टू-स्टेप वेरिफिकेशन:
टू-स्टेप वेरिफिकेशन का मतलब है कि अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करने के लिए आपको दो बार वेरिफिकेशन देना होगा. इस कारण यदि किसी को आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड पता हो तो भी वे आपके अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएंगे.
बहुत से लोग पहले से ही टू-स्टेप वेरिफिकेशन प्रक्रिया फॉलो कर रहे हैं. लेकिन अब सभी गूगल यूजर्स के लिए यह प्रक्रिया अनिवार्य हो जाएगी. ताकि कोई भी उनका गूगल अकाउंट हैक न कर सके.
ये भी पढ़ें: