scorecardresearch

Google Android यूजर्स के लिए लाया नया अपडेट, जानें क्या है खास और कैसे होगा फोन अपग्रेड

Google Android यूजर्स के लिए नया अपडेट लेकर आया है. इस अपडेट को करने के बाद आप अपने फोन को और भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे. इतना ही नहीं गूगल अपने कुछ ऐप को लेकर भी अपडेट लेकर आया है. जिसके बारे में हम यहां पर बता रहे हैं.

Google Android New Update Google Android New Update
हाइलाइट्स
  • कोलाज एडिटर में यूनिक डिजाइन कर सकेंगे

  • रीडिंग मोड और भी बेहतर हो जाएगा

Google Android यूजर के लिए क्रिसमस गिफ्ट लेकर आया है. इसके साथ ही गूगल की तरफ से वेयर ओएस प्लेटफॉर्म के लिए नए फीचर लेकर आया है. जो Google के सेलिब्रेशन अपडेट का अट्रैक्शन हैं. इसके बारे में गूगल ने अपने ब्लॉग में नए फीचर की अनाउंसमेंट की. जिसमें गूगल ने अपने नए अपडेट और उनके फीचर के बारे में बताया. जिसे अपडेट करने के बाद आप अपने फोन में गूगल के ऐप को और भी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कोलाज एडिटर
गूगल कोलाज एडिटर को और भी बेहतर करने के लिए अपडेट लेकर आया है. जिसे अपडेट करने के बाद उसमें आप यूनिक डिजाइन कर सकेंगे. इसके साथ ही आपको इसमें नए स्टिकर भी मिलेंगे. इतना ही नहीं Gboard के जरिए से सही कॉम्बो बनाने के लिए इमोजी का भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे. 

रीडिंग मोड
गूगल का नया अपडेट रीडिंग मोड के ऑप्शनों को और भी बढ़ा दिया है. नए अपडेट में कंट्रास्ट, फॉन्ट टाइप और साइज के अलावा कस्टमाइजेबल डिस्प्ले ऑप्शन और स्पीड कंट्रोल के साथ टेक्स्ट-टू-स्पीच फंक्शन जैसे नए फीचर मिलेगा. जिससे रीडिंग मोड और भी बेहतर हो जाएगा. 

YouTube होम स्क्रीन सर्च विजेट
गूगल का नया अपडेट YouTube के नए फीचर लेकर आया है. इस अपडेट को करने के बाद यूट्यूब पर आपको नए होम स्क्रीन सर्च विजेट मिलेगा. इसके साथ ही आपको YouTube लाइब्रेरी, सब्सक्रिप्शन, शॉर्ट और हिस्ट्री भी होम स्क्रीन से बस एक टैप की दूरी पर होगा. 

डिजिटल कार कीज
गूगल के नए अपडेट में डिजिटल कार कीज को भी अपग्रेड किया गया है. इसे अपडेट करने के बाद आप अपनी कार की डिजिटल कीज को दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्हें पिक्सल डिवाइसों के साथ-साथ iPhones पर भी शेयर कर सकते हैं. बता दें कि डिजिटल कार कीज की मदद से आपको कार को अनलॉक करने के लिए फिजिकल कीज की जरूरत नहीं पड़ती है. 

गूगल टीवी ऐप
गूगल टीवी ऐप को पहले के मुकाबले और भी बेहतर बना दिया गया है. हालांकि यह फीचर पहले से मौजूद है लेकिन एस अपडेट के साथ गूगल ने इसे और भी आसान बना दिया है. इस अपग्रेड के बाद आप एक टैप से गूगल टीवी ऐप को अपने टीवी पर कंटेंट को कास्ट कर सकेंगे.