scorecardresearch

Made By Google Event: Pixel 9 सीरीज में चार स्मार्टफोन मॉडस लॉन्च करने वाला है गूगल, जानिए क्या रहेगा खास

Made By Google का आयोजन 13 अगस्त को हो रहा है और इस इवेंट में Google अपने स्मार्टफोन Pixel 9 के चार मॉडल लॉन्च करने वाले है और साथ ही, ईयर बड और स्मार्टवॉच भी लॉन्च हो सकते हैं.

Google Pixel 9, Pixel 9 Pro (Image: @Sudhanshu1414/X) Google Pixel 9, Pixel 9 Pro (Image: @Sudhanshu1414/X)
हाइलाइट्स
  • गूगल पिक्सल 9 सीरीज में हैं चार स्मार्टफोन

  • लॉन्च हो सकते हैं पिक्सेल बड्स प्रो 2 

कैलिफ़ोर्निया के माउंटेन व्यू में 13 अगस्त को Google अपने सालाना हार्डवेयर अनाउंसमेंट इवेंट मेड बाइ गूगल 'Made By Google' की मेजबानी कर रहा है. यह सालाना लॉन्च इवेंट है जहां Google हॉलिडे सीजन से पहले अपनी नए पिक्सेल लाइनअप की नुमाइश करता है. दिलचस्प बात यह है कि Google, Apple से पहले यह इवेंट कर रहा है. आपको बता दें Apple सितंबर के दूसरे सप्ताह में नए iPhone लॉन्च कर सकता है. 

अब तक का सबसे स्ट्रॉन्ग Pixel 9 लाइनअप
Google स्मार्टफोन के हमेशा दो अलग-अलग विकल्प पेश करता है. हालांकि, अब Pixel 9 सीरीज के साथ यह परंपरा बदल रही है, जिसमें चार अलग-अलग मॉडल होंगे. 

गूगल पिक्सल 9 सीरीज

  • गूगल पिक्सल 9
  • गूगल पिक्सल 9 प्रो
  • गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल
  • गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड

स्क्रीन साइज और फोल्डेबल फोन 
Google Pixel 9 सबसे कॉम्पैक्ट और किफायती डिवाइस होगा, जिसमें 6.3 इंच की स्क्रीन और पीछे डुअल-कैमरा सेटअप होगा. इसी तरह, Pixel 9 Pro में भी 6.3 इंच की स्क्रीन होगी, लेकिन ट्रिपल-कैमरा सेटअप, ज्यादा रैम और स्टोरेज होगा. Pixel 9 Pro XL एक बड़ा 6.8-इंच स्मार्टफोन होगा, जो Google का सबसे बड़ा नॉन-फोल्डिंग स्मार्टफोन होगा, जिसमें बड़ी बैटरी होगी. बाकी स्पेसिफिकेशन्स Pixel 9 Pro के समान होंगे. अंत में, Pixel 9 Pro फोल्ड कंपनी का लेटेस्ट और सबसे एडवांस्ड फोल्डेबल फोन होगा, जिसमें 8-इंच की बड़ी प्राइमरी स्क्रीन और 6.3-इंच कवर डिस्प्ले के साथ Pixel 9 Pro XL जैसा हार्डवेयर होगा. 

कैमरा स्पेसिफिकेशन 
कैमरे के लिए, Pixel 9 में पीछे दो कैमरे होंगे: एक 50 MP वाइड-एंगल और एक 48 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस. इस बीच, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में एक अतिरिक्त 48 MP टेलीफोटो लेंस होगा. Pixel 9 Pro फोल्ड पर कैमरा सेटअप अन्य मॉडलों से अलग होगा, जिसमें 48 MP वाइड-एंगल, 10.8 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 10.8 MP टेलीफोटो लेंस ऑफर किया जाएगा.

पिक्सल बड्स प्रो 2 
Google अपने फ्लैगशिप TWS को रीफ्रेश कर रहा है और अपने अपकमिंग Pixel बड्स प्रो 2 में कुछ दिलचस्प अपग्रेड लेकर आ रहा है. डिज़ाइन के लिहाज से, बड्स प्रो 2 अपने पहले वर्जन से बहुत अलग नहीं दिखेगा, लेकिन एंड्रॉइड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह नए कलर ऑप्शन्स के साथ बेहतर ऑडियो क्वालिटी, नॉइज कैंसिलेशन और बैटरी लाइफ ऑफर कर रहा है. 

पिक्सल वॉच 3
कहा जा रहा है कि पिक्सल वॉच 3 को डिज़ाइन के मामले में बहुत मामूली अपग्रेड मिलेगा. हालांकि, एक नई चिप और बैटरी प्रोसेसिंग से बैटरी लाइफ बेहतर हो सकती है. साथ ही, नई फिटनेस और स्वास्थ्य संबंधी सर्विस मिल सकती हैं. एंड्रॉइड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि वॉच 2 के छोटे फॉर्म फैक्टर के बारे में शिकायतों के बाद, वॉच 3 के साथ, Google दो अलग-अलग साइज - 41 मिमी और 45 मिमी - ऑफर कर रहा है.