scorecardresearch

जल्द ही Samsung को मिलेगी जोरदार टक्कर ! 2023 तक लॉन्च होगा Google का पहला फोल्डेबल फोन

गूगल का फोल्डेबल पिक्सेल फोन भले ही अब और देरी से लॉन्च हो रहा हो लेकिन, यह Samsung को भारी टक्कर दे सकता है. मार्केट में सैमसंग को इससे खासा नुकसान भी हो सकता है.

Google का पहला फोल्डेबल फोन Google का पहला फोल्डेबल फोन
हाइलाइट्स
  • Galaxy Z Fold 3 से सस्ता हो सकता है गूगल का Folded फोन

  • एंड्रॉइड 12L बीटा 2 में नए एनिमेशन को निकाला गया है

जल्द ही Google अपने नए फोन से Samsung को टक्कर देने जा रहा है. दरअसल, गूगल  2023 तक अपना नया फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकता है. इससे पहले सैमसंग ने यह फोन लॉन्च किया था. इससे मार्केट में सैमसंग को खासा नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

गूगल का फोल्डेबल पिक्सेल फोन भले ही अब और देरी से लॉन्च हो रहा हो लेकिन, इसका क्रेज अभी भी लोगों में बना हुआ है. हालांकि, कंपनी बार-बार इसे लेकर तारीख बढ़ाने में लगी है. 

क्या होगी फोन की कीमत 

डिवाइस की कीमत $1,799 Galaxy Z Fold 3 से कम हो सकती है. एंड्रॉइड 12L बीटा 2 में नए एनिमेशन को निकाला गया है, जिससे ये पता चलता है कि फोल्डेबल फोन में सिम कार्ड कैसे डाला जाए. सिम सेटअप स्क्रीन के एनिमेशन में एक स्मार्टफोन दिखाया गया है, जिसमें सिंगल-स्क्रीन डिजाइन के बदले फोल्डेबल डिस्प्ले है.

क्यों पड़ेगा Samsung की खरीद पर असर

अभी तक केवल सैंमसंग ही अपने ग्राहकों को फोल्डेड फोन दे रहा था लेकिन, अब बाजार में एक और बड़ी कंपनी यानी गूगल इसे लॉन्च करने जा रही है. ऐसे में यह एक बड़ा कारण है कि लोग इसकी तरफ आकर्षित होंगे. 

गूगल जो फोन लॉन्च करने जा रहा है, इसकी कीमत सैमसंग से कम बताई जा रही है. ऐसे में लोग सस्ते फोन की तरह अपना रुझान दिखा सकते हैं. फिलहाल इसके प्राइज को लेकर कोई आधिकारीक खुलासा नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें :