
गूगल ने अपने Google IO 2023 इवेंट में अपने पहले फोल्डेबल फोन Pixel Fold और Pixel 7a के साथ ही अपना पहला टैब Pixel Tablet भी लॉन्च किया है. कंपनी ने पिक्सेल टैबलेट को कई यूनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. कंपनी दावा कर रही है कि यह पहला टैब है, जिसमें बिल्ट-इन-क्रोमकास्ट सपोर्ट के साथ आता है. इस फीचर की मदद से आप फोन का कंटेंट टैब में देख सकते हैं. जैसे आप फोन का कंटेंट टीवी में देख सकते हैं. आइये जानते हैं कि Pixel Tablet में क्या खास है और इसकी कीमत कितनी है.
Tensor G2 प्रोसेसर से है लैस
गूगल का पहला टैब Pixel Tablet में आपको 10.95 इंच का 2560x1600 की LCD स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन मिलती है. जो 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसे कंपनी ने Titan M2 चिप के साथ Tensor G2 प्रोसेसर से लैस किया है. यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर रन करता है. इसमें 8GB रैम को 256GB की स्टोरेज मिलती है. फोटो क्लिक करने के लिए टैब में 8MP का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है.
स्पीकर से कर सकेंगे चार्ज
गूगल पिक्सल टैबलेट को एक बार फुल चार्ज करने के बाद करीब 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. टैबलेट में आपको 27 Wh की बैटरी मिलती है. जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलता है. इसमें आपको पिक्सेल स्पीकर डॉक का सपोर्ट मिलता है, जो टैब के लिए एक स्टैंड के साथ ही चार्जिंग पोर्ट का भी काम करता है. यानी इसकी स्पीकर से ही टैब को चार्ज किया जा सकता है.
#PixelTablet—help in your hand and at home. 🏠
— Made by Google (@madebygoogle) May 10, 2023
🔊 Get hands-free help when docked
🏞 Immerse yourself in its gorgeous 11” screen*
📹 Take crisp & clear HD video calls
🔄 Share quickly & securely between devices*#GoogleIO
*See video & preorder today: https://t.co/j8hLgjbXJz pic.twitter.com/4BPEKBNl31
क्रोमकास्ट सपोर्ट के साथ आने वाला पहला टैबलेट
कंपनी दावा करती है कि यह पहला टैबलेट है जो क्रोमकास्ट फीचर के सपोर्ट के साथ आता है. जिसकी मदद से आप फोन का कंटेंट सीधे टैबलेट में देख सकते हैं. इसे इस तरह से समक्ष सकते हैं, जैसे आप फोन को टीवी से कनेक्ट करके फोन की चीजों को टीवी में देख सकते हैं इसी तरह Pixel Tablet में भी कर सकते हैं. इसके साथ ही Pixel Tablet में आपको वाई-फाई 6, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, अल्ट्रा- वाइड बैंड रेडियो चिप का सपोर्ट मिलता है.
इतनी है कीमत
Pixel Tablet को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसका बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत $499 (लगभग 40,900 रुपये) है. इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत $599 (लगभग 49,100 रुपये) है. गूगल पिक्सेल टैबलेट को तीन कलर ऑप्शन- पोर्सिलेन, रोज और हेजल में पेश किया गया है.