Google ने अपना नया स्मार्टफोन लाइन-अप - Pixel 9 सीरीज़ लॉन्च कर दिया है. Made by Google Event के दौरान, कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के बारे में बताया. Google Pixel 9 सीरीज़ में 4 डिवाइस शामिल हैं, जिनके नाम हैं Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro फोल्ड. आज हम आपको बता रहे हैं इन चारों स्मार्टफोन के टॉप स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में.
Google Pixel 9:
यह स्मार्टफोन वैनिला वेरिएंट है और सबसे किफायती है. Pixel 9 में 1080 x 2424 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाला 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले है. पैनल में 1800 निट्स लोकल ब्राइटनेस और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस है. स्क्रीन टॉप-एंड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कोटिंग से सुरक्षित है. पिक्सल 9 Google के Tensor G4 प्रोसेसर से पावर्ड है, जिसे टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है. जिससे यह फास्ट परफर्मेंस और मल्टी-लेयर हार्डवेयर सुरक्षा का भी दावा करता है. Google का कहना है कि डिवाइस एंटी-मैलवेयर और एंटी-फ़िशिंग सुरक्षा के साथ आता है.
डिवाइस में ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का वाइड लेंस और 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है. यह डिवाइस 8x तक सुपर रेस ज़ूम को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स दूर से भी डिटेल्ड फोटो ले सकते हैं.
इसमें 4700mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यह वायरलेस चार्जिंग के साथ भी कम्पैटिबल है. इसका वायर्ड चार्जर पिछले Pixel फ़ोन की तरह आपको अलग से खरीदना होगा. यह स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ आता है और 128GB और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है. यह एंड्रॉइड 14 पर चलता है और 7 साल के एंड्रॉइड ओएस और सुरक्षा अपडेट का वादा करता है, इसलिए आपको लॉन्गटर्म सॉफ़्टवेयर सपोर्ट मिल रहा है.
Google Pixel 9 Pro:
यह थोड़ा एडवांस्ड मॉडल है. Pixel 9 Pro में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कोटिंग के साथ 6.3-इंच LTPO OLED पैनल, और 1280 x 2856 पिक्सल का हाई रिज़ॉल्यूशन है. इस स्मार्टफोन के कैमरा सिस्टम को ट्रिपल रियर सेटअप के साथ अपग्रेड किया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस जोड़ा गया है. प्राइमरी कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल ऑक्टा पीडी वाइड कैमरा और 48 मेगापिक्सल क्वाड पीडी अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल है.
इसकी बैटरी एरिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है. Pixel 9 Pro में भी 4700mAh की बैटरी है और डिवाइस Pixel 9 की तरह ही 45W वायर्ड को सपोर्ट करता है. यहां वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध है. यह 16GB रैम से लैस है और 128GB से 1TB तक स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है.
Google Pixel 9 Pro XL:
Google ने एक और मॉडल पेश किया है जिसका साइज स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल से बड़ा है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कोटिंग और 1344 x 2992 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाला एक बड़ा 6.8-इंच 24-बिट एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले है. यह भी दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह टेन्सर जी4 प्रोसेसर से संचालित है और इसमें समान ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है. यह स्मार्टफोन 30x सुपर रेस ज़ूम को सपोर्ट करता है.
इसमें 5,060mAh बैटरी है जो फोन के साइज की तरह ही साइज में बड़ी है. Google का दावा है कि डिवाइस को अगर इसी के चार्जर से चार्ज किया जाए तो यह सिर्फ 30 मिनट 70% तक चार्ज हो सकता है. यह डिवाइस 16GB रैम के साथ उपलब्ध है और इसे 128GB, 256GB, 512GB और 1TB सहित स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ पेश किया जा रहा है.
Google Pixel 9 Pro Fold:
Google Pixel 9 Pro फोल्ड, पिछली जनरेशन के Pixel फोल्ड की तुलना में लंबा और पतला डिज़ाइन पेश करता है. इसमें 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले और 8 इंच का सुपर एक्टुआ फ्लेक्स इनर डिस्प्ले है. Google का कहना है कि यह "किसी फ़ोन पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले" है. बाहरी स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 422 पीपीआई पर 1080 x 2424 पिक्सल है.
डिस्प्ले HDR में 1800 निट्स तक की मैक्सिमम ब्राइटनेस और 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस तक पहुंचता है. दोनों डिस्प्ले एचडीआर को सपोर्ट करते हैं और दोनों कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से सिक्योर्ड हैं. Pixel 9 Pro फोल्ड भी G4 Tensor चिप से प्रोसेस्ड है, जो 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है. इसमें 48-मेगापिक्सल वाइड कैमरा, 10.5-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम व 20x सुपर रेस ज़ूम के साथ 10.8-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर के साथ एक एडवांस्ड कैमरा सिस्टम भी है.
इसमें 4650mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह Qi-सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Google Pixel 9 सीरीज़ लॉन्च: भारत में कीमत और उपलब्धता
Pixel 9 सीरीज़ की कीमत 128GB मानक मॉडल के लिए 74,999 रुपये, Pixel 9 Pro के लिए 94,999 रुपये और Pixel 9 Pro XL के लिए 1,14,999 रुपये से शुरू होती है. नई लाइनअप छह रंगों में उपलब्ध है: ओब्सीडियन, पोर्सिलेन, विंटरग्रीन, पेओनी, हेज़ल और रोज़ क्वार्ट्ज. कस्टमर्स फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए डिवाइस खरीद सकते हैं.
Google ने घोषणा की है कि Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और स्मार्टफोन 22 अगस्त से उपलब्ध होंगे. रेगुलर प्रो मॉडल और Pixel फोल्ड सितंबर में उपलब्ध होंगे. भारत में Google Pixel 9 Pro फोल्ड का एक ही वेरिएंट में आएगा, जिसकी कीमत 1,72,999 रुपये है, जो दो रंगों में पेश किया गया है: ओब्सीडियन और पोर्सिलेन.