बड़े शहर हों या छोटे शहर हों लोग अक्सर गूगल मैप्स का सहारा लेते हैं. अब इसी कड़ी में गूगल (Google) ने स्ट्रीट व्यू फीचर लॉन्च कर दिया है. इसकी मदद से आप 360-डिग्री पैनोरमिक स्ट्रीट-लेवल इमेज देख सकेंगे और जिस भी क्षेत्र को आप देखना चाहते हैं बहुत पास से और साफ तरीके से उसे देख सकेंगे. बता दें, भारत में इसे करीब 6 साल बाद फिर से लॉन्च किया है. पिछली बार सुरक्षा को देखते हुए इसपर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
बताते चलें कि इस फीचर की मदद से आप घर बैठे किसी भी खास स्ट्रीट के लैंडमार्क का पता लगा सकेंगे. इसके अलावा किसी भी रेस्टॉरेंट या स्थान का अनुभव वर्चुअल तरीके से ही कर सकेंगे.
2011 में किया गया था इस फीचर को लॉन्च
बताते चलें, कंपनी ने पहली बार देश में 2011 में स्ट्रीट व्यू फीचर लॉन्च किया था. हालांकि, इसबार इस सर्विस को फिर से शुरू करने के लिए गूगल ने जेनेसीस और टेक महिंद्रा के साथ साझेदारी की है. ये फीचर अब भारत के 10 शहरों में उपलब्ध है. कंपनी को इस साल के आखिर तक 50 भारतीय शहरों में ऐस फीचर को लॉन्च करने की उम्मीद है.
गूगल ने थर्ड पार्टी फर्म के साथ की है साझेदारी
गूगल के अधिकारीयों ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इसके लिए थर्ड पार्टी का सहारा लिया गया है. यह पहली बार है कि जब गूगल ने स्ट्रीट व्यू के लिए थर्ड पार्टी फर्म के साथ भागीदारी की है. हाल फ़िलहाल में स्ट्रीट व्यू 100 से अधिक देशों और क्षेत्रों में लाइव है और इसके माध्यम से करीब 22 हजार करोड़ से अधिक स्ट्रीट व्यू फोटो इकट्ठी की है.
गूगल अधिकारी मिरियम कार्तिका डैनियल ने कहा, "आज से, भारत की सड़कों की ताजा इमेजरी को स्ट्रेट व्यू पर देखा जा सकेगा. इसमें 150,000 किलोमीटर (93,205 मील) सड़कों को कवर किया गया है.”
इससे पहले इस फीचर को लॉन्च करने के लिए मनाही थी
सुरक्षा मानदंडों को देखते हुए भारत ने 2016 में गूगल की स्ट्रीट व्यू सर्विस योजना को खारिज कर दिया था. सरकार को डर था कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से आतंकवाद को सहायता दी जा सकती है.
गौरतलब है कि गूगल ने अभी 8 भारतीय शहरों में इसे लाइव कर दिया है. इन शहरों में दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़, अहमदाबाद, कोलकाता, गुड़गांव और आगरा शामिल हैं.