scorecardresearch

Google ने लॉन्च किया नया फीचर, अब Gmail में चैट से कर सकेंगे मीटिंग और ऑडियो कॉल शुरू

कॉल में ज्वाइन होने के लिए आपको Google चैट ऐप से "जॉइन अ कॉल" का ऑप्शन चुनना होगा, जहां ये आपको जीमेल एप पर रीडायरेक्ट कर देगा जहां से आप कॉल कर सकेंगे. यदि आपके डिवाइस पर जीमेल एप नहीं है, तो आपको इसे Google Play स्टोर या एप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. ये कॉल फीचर Google Workspace, G Suite या आपके प्राइवेट Google अकाउंट पर मिल जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • Gmail में चैट से कर सकेंगे मीटिंग और ऑडियो कॉल शुरू

  • गूगल हैंगआउट्स से गूगल चैट पर शिफ्ट कर रहा है

गूगल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है. इसकी मदद से अब आप जीमेल (Gmail) में गूगल चैट (Google Chat) में 1:1 चैट से मीटिंग और ऑडियो कॉल शुरू कर सकते हैं या उसमें शामिल हो सकते हैं. फिलहाल यह फीचर 1:1 चैट के लिए ही उपलब्ध होगा. इसके साथ किसी को सीधे रिंग करने के लिए चैट के ऊपरी दाएं कोने में फोन या वीडियो आइकन चुनना होगा. इसे आप एंड्राइड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों में चला सकेंगे.

Photo: Google Blog
Photo: Google Blog

 

कैसे कर सकेंगे फीचर का इस्तेमाल?

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए चैट में फोन या वीडियो चिप का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. कॉल के दौरान, आपको चैट रोस्टर में उस व्यक्ति का बैनर, कॉल की अवधि और मीट आइकन दिखाई देगा. मिस्ड कॉल्स को बातचीत और चैट रोस्टर में एक लाल फोन या वीडियो आइकन के साथ दर्शाया जाएगा. जरूरत पड़ने पर चैट के बीच वीडियो या ऑडियो कॉल पर स्विच करने की अनुमति भी यूज़र्स को होगी, जिससे आपको अपने काम को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. 

Photo: Google Blog
Photo: Google Blog

कॉल में ज्वाइन होने के लिए आपको Google चैट ऐप से "जॉइन अ कॉल" का ऑप्शन चुनना होगा, जहां ये आपको जीमेल एप पर रीडायरेक्ट कर देगा जहां से आप कॉल कर सकेंगे. यदि आपके डिवाइस पर जीमेल एप नहीं है, तो आपको इसे Google Play स्टोर या एप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. ये कॉल फीचर Google Workspace, G Suite या आपके प्राइवेट Google अकाउंट पर मिल जाएगा.  

गूगल हैंगआउट्स से गूगल चैट पर शिफ्ट कर रहा है

गौरतलब है कि साल के आखिर में जीमेल और अन्य माध्यम अपने फीचर्स में लगातार मॉडिफिकेशन ला रहे हैं. बता दें, हैंगआउट सर्विस बंद होने जा रही है. ऐसे में गूगल हैंगआउट्स से गूगल चैट पर शिफ्ट कर रहा है. अगर आप भी जीमेल में गूगल चैट का ऑप्शन इनेबल करना चाहते हैं, तो एप के सेटिग मेन्यू में जाकर जनरल ऑप्शन चुनें और फिर चैट ऑप्शन पर जाकर इसका फायदे लें.

ये भी पढ़ें