scorecardresearch

Google ने लॉन्च किया सिक्योरिटी कैमरा, अब आपके घर की रखवाली करेगा नया बैटरी वाला कैमरा

गूगल ने घर की रखवाली करने के लिए एक सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च किया है जोकि बैटरी से चलता है. इसे Tata Play की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इस डिवाइस को सिंगल स्नो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Google Battery Google Battery
हाइलाइट्स
  • अभी कुछ शहरों में शुरू हुई सर्विस

  • 3000 रुपये का है बेसिक प्लान

Google और Tata Play (जिसे पहले Tata Sky के नाम से जाना जाता था) ने साथ मिलकर भारत में Google Nest Cam (बैटरी) और Nest Aware को लॉन्च किया गया है. नया गूगल नेस्ट की ऑफरिंग टाटा प्ले सिक्योर+ पैकेज के तहत उपलब्ध हैं जिसे शुरुआत में चुनिंदा शहरों में शुरू किया जा रहा है. Google Nest Cam 1080p HD वीडियो स्ट्रीमिंग लाया है जिसे यूजर्स सीधे Google होम ऐप से देख सकते हैं. गूगल का ये कमाल का प्रोडक्ट आपके घर की रखवाली करेगा और आप अगर घर से दूर हैं तो बेफिक्र होकर घूम सकते हैं. इसकी कीमत 11,999 रुपये बताई जा रही है.

स्नो कलर में आने वाले इस कैमरे की सेल आज से शुरू हो गई है. आप इसे टाटा प्ले की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस कैमरे की मदद से आप अपनी गैर मौजूदगी में अपने घर और ऑफिस की निगरानी कर पाएंगे. बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए Google Nest Cam (बैटरी) Tata Play के सैटेलाइट बेस्ड प्लेटफॉर्म का यूज करेगा. Tata Play ने कैमरे के साथ दो सिक्योरिट सॉल्यूशन Tata Play Secure और Tata Play Secure+ को भी पेश किया है.

अभी कुछ शहरों में शुरू हुई सर्विस
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको टाटा प्ले सिक्योर+ सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा. इसमें नेस्ट कैम और ऐनुअल नेस्ट अवेयर की सर्विस एक साथ ऑफर की जाएगी. पैकेज में फैमिलियर फेस डिटेक्शन और 30/60 दिनों का इवेंट वीडियो हिस्ट्री भी शामिल है. इस पैकेज की शुरुआती कीमत एक साल के लिए 3 हजार रुपये है. पैकेज में आपको 1 से 4 कैमरे मिलेंगे. वहीं, सबसे महंगे पैकेज की कीमत एक साल के लिए 9 हजार रुपये है और इसमें टोटल 9 से 12 कैमरा लगाए जाएंगे. अभी यह सर्विस केवल कुछ ही चुनिंदा शहरों में शुरू हुई है. इन शहरों में मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नै, दिल्ली-एनसीआर, जयपुर और लखनऊ शामिल हैं.

Google Nest कैम के फीचर्स
नेस्ट अवेयर सर्विस को नेस्ट कैम (बैटरी) के साथ बेचा जाएगा. इसका बेसिक प्लान 3000 रुपये का और प्रीमियम प्लान सालभर वाला प्लान 5000 रुपय का है. सर्विस यूजर्स के लिए 28 जून से उपलब्ध होगी. गूगल नेस्ट एडवांस फीचर्स जैसे पर्सन/एनिमल/Vehicle अलर्ट, ऑन डिवाइस प्रोसेसिंग, टू-वे कम्युनिकेशन बिल्ट इन माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ दिया गया है. ये वेदर रेसिस्टेंस और दूसरे फीचर्स के साथ आता है. इसमे रिचार्जेबल बैटरी दी गई है जिसे घर के बाहर या अंदर इस्टॉल किया जा सकता है. इसमें 6x ऑपटिकल जूम और 2 एमपी का कैमरा भी दिया गया है.