scorecardresearch

भारत में मिलने लगा है Google Pixel 6 फोन, जानिए कहां और कैसे खरीदें

Google Pixel 6 अब भारत में भी लॉन्च हो गया है. Google Pixel 6 को अमेजन पर जाकर ख़रीदा जा सकता है. यहां जानें Google Pixel 6 की पूरी डिटेल्स.

Google Pixel 6 Google Pixel 6
हाइलाइट्स
  • Google Pixel 6 अब भारत में भी अवलेबल

  • Google Pixel 6 वायरलेस चार्जिंग करता है सपोर्ट

भारत में अब Google Pixel 6 का इंतजार खत्म हो गया है. Google Pixel 6 अब भारत में भी  ख़रीदा जा सकता है. Google Pixel 6 का इंतजार लोग लम्बे समय से कर रहे थे. Google Pixel 6 19 नवम्बर 2021 को लॉन्च हुआ था, लेकिन उस समय Google Pixel 6 इंडिया में लांच नहीं हुआ. जिसके चलते Google Pixel मोबाइल खरीदने का इंतजार करने वालों के अरमानों पर पानी फिर गया था. वहीं Google Pixel 6 इंडिया में अवलेबल हो गया है. 

Google Pixel 6  को अमेजन से खरीदा जा  सकता है. अमेजन पर Google Pixel 6 के दो वैरिएंट मौजूद है. एक 8 GB RAM और दूसरा 12 GB RAM में उपलब्ध है. Google Pixel 6 के 8 GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले कीमत 49,780 रुपये है. वहीं 8 GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले की कीमत 67,100 रुपये है. वहीं 12 GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले कीमत 73,399 रुपये है.

Google Pixel 6 की खुबियां
Google Pixel 6 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट 6.40-इंच टचस्क्रीन है. जो 411 पिक्सल प्रति इंच (PPI), 1080x2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 20 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. Google Pixel 6 2.8GHz ऑक्टा-कोर Google Tensor प्रोसेसर पर चलता है. जिसमें 2 कोर 2.8GHz पर और 2 कोर 2.25GHz पर क्लॉक किए गए हैं. यह 8GB रैम के साथ आता है. Google Pixel 6 Android 12 और यह 4614mAh की बैटरी द्वारा चलता है. Google Pixel 6 वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.

Google Pixel 6
Google Pixel 6

Google Pixel 6 के कैमरे के बारे तो, इसका कैमरा लाजवाब है. Google Pixel 6 डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. जिसमें 50-मेगापिक्सेल और 12 मेगापिक्सेल  प्राइमरी कैमरा है. वहीं रियर कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस है. इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जो 8-मेगापिक्सल सेंसर और 1.12-माइक्रोन का पिक्सल साइज का है.  Google Pixel 6 Android 12 पर चलता है और 128GB और 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता  है. Google Pixel 6 GSM की डुअल-सिम की मोबाइल है. जिसमें नैनो-सिम और eSIM कार्ड भी लगा सकते है. Google Pixel 6 को किंडा कोरल, सॉर्टा सीफोम और स्टॉर्मी ब्लैक रंगों में लॉन्च किया गया है. 

Google Pixel 6 में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac/ax, GPS, ब्लूटूथ v5.20, NFC, USB टाइप-C, 3G, 4G के साथ आता हैं. भारत में LTE नेटवर्क), और दोनों सिम कार्ड पर सक्रिय 4G के साथ 5G. फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, कंपास / मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं. Google Pixel 6 को धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग मिली है.