scorecardresearch

Google Pixel Watch 2: गूगल पिक्सल वॉच 2 स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 चिपसेट से होगी लैस, मिलेगी बड़ी बैटरी लाइफ

गूगल अपनी दूसरी स्मार्टवॉच Google Pixel Watch 2 की लॉन्चिंग की तैयारी में लगी हुई है. इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले इसके कुछ लीक्स सामने आए है, जिसके मुताबिक इसमें कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. आइये जानते हैं कि नए Google Pixel Watch 2 में कौन से नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

Google Pixel Watch 2 Google Pixel Watch 2

पिछले साल अक्टूबर 2022 में गूगल ने  Google Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ अपनी पहली Google Pixel Watch को लॉन्च किया था. इसे Exynos 9110 SoC चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था. अब गूगल अपना नया स्मार्टफोन  Google Pixel 8 पेश करने की तैयारी में है. जिसके साथ Google Pixel Watch 2 को भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसके लॉन्च होने से पहले ही इसके कुछ लीक्स सामने आए है, जिसमें वॉच फेस शामिल हैं. ये वॉच फेसेस एक्सेसिबल, आर्क, बोल्ड डिजिटल और एनालॉग बोल्ड कैटेगरी में है. 

Google Pixel Watch 2 के सामने आए लीक्स के मुताबिक सभी चारों वॉच फेस रंग बदलने का भी ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा वॉच फेस को कस्टमाइज करने के लिए और ऑप्शन को एड करने की तैयारी की जा रही है. एंड्रॉइड अथॉरिटी के मुताबिक, Google Pixel Watch 2 में स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 में चिपसेट देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही इस वॉच में नए चिपसेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. 

देखने को मिल सकती है बड़ी बैटरी
नए लीक्स के मुताबिक, Google Pixel Watch 2 में पिछले वाले के मुकाबले बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है. पिछले साल लॉन्च हुई Google Pixel Watch में 294 mAh की बैटरी दी गई थी. वहीं इस साल लॉन्च होने वाली Google Pixel Watch 2 में 306 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है. जो पिछले वाले से 4 फीसद बेहतर होगी. 

मिलेगा अपडेटेड डिस्प्ले
पिछले साल रिलीज हुई Google Pixel Watch का डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 450x450 पिक्सल था, इस साल आने वाले Pixel Watch 2 में 384x384 के रिज़ॉल्यूशन के साथ 1.2 इंच का गोल OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. एंड्रॉइड अथॉरिटी के मुताबिक, नया डिस्प्ले पिक्सेल वॉच के BOE पैनल के बजाय सैमसंग डिस्प्ले से लिया गया है. 

वेयर OS 4 पर रन करेगा Pixel Watch 2
Google Pixel Watch 2 डायनामिक थीम के साथ एंड्रॉइड 13-आधारित वेयर OS 4 पर रन कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो गूगल पिक्सल वॉच 2 इस फीचर के साथ आने वाली पहली स्मार्टवॉच होगी.इसके साथ ही इसमें अल्ट्रा-वाइड बैंड (UWB) के साथ आ सकता है, जिससे डिवाइस को ढूंढने, स्मार्टवॉच से ही कार को अनलॉक करने जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.