scorecardresearch

Google Map Feature: अब घर से बाहर कदम रखने से पहले चैक करें AQI, गूगल ने लॉन्च किया नया फीचर... Real Time में देखें एक्यूआई

वायु प्रदूषण के इस दौर में गूगल ने गूगल मैप में एक्यूआई चेक करने का फीचर डाला है. जिसकी मदद से आप घर से निकलने से पहले ही किसी जगह का एक्यूआई चैक कर सकेंगे.

Google map rolled out new feature of real time aqi Google map rolled out new feature of real time aqi

Google Map हम सबकी ज़िदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. कहीं भी जाना जहां का रास्ता हमें पता ना हो, तो हम फट से गूगल मैप खोल लेते है. हैरानी की बात यह है कि हम सही जगह पर पहुंच भी जाते हैं. इतना सटीक है गूगल मैप. साथ ही अगर कहीं गलत रास्ता लें लेते हैं तो सही रास्ता पर ला खड़ा करता है हमें गूगल मैप.

गूगल मैप हमें किसी भी लोकेशन पर पहुंचने का सबसे छोटा रास्ता बताता है, जिससे हमारा समय बच सकें. यहां तक कि गूगल मैप इतना एडवांस है कि रास्ते में कहां-कहां ट्रैफिक है यह भी हम गूगल मैप पर देख हैं. अब भारतीयों के लिए गूगल ने गूगल मैप में थोड़े और चेंज कर इसे और एडवांस बना दिया है.

दरअसल, आजकल वायु प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग घर से बाहर निकलने से पहले दो बार सोचते हैं. यह वायु प्रदूषण बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए काफी हानिकारक है. खासतौर से सांस के मरीज़ों के लिए तो यह ज़हर से कम नहीं. ऐसे में गूगल ने गूगल मैप में Real Time AQI Feature अपडेट किया है.

सम्बंधित ख़बरें

क्या है रियल टाइम एक्यूआई?
एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स हमें किसी भी इलाकें में वायु प्रदूषण को बताता है. अब यही फीचर हमें गूगल मैप में भी देखने को मिलेगा. यानी घर में बाहर निकलने से पहले हम जान सकेंगे कि किसी जगह पर कितना वायु प्रदूषण है.

रियल टाइम से अर्थ है कि उस समय पर किसी निर्धारित जगह का वायु प्रदूषण कितना है. यह समय-समय पर बदलता रहेगा. आमतौर पर हमें वायु प्रदूषण या एक्यूआई हमें रियल टाइम यानी सफर के दौरान नहीं पता चल पाता था, लेकिन रियल फीचर के साथ वायु प्रदूषण को हम ट्रैक कर सकेंगे. ऐसे में हम अपना डेली सफर तय कर सकेंगे.

किस तरह इस्तेमाल करे इस फीचर को?
इसको इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि फोन में गूगल मैप का लेटेस्ट वर्जन हो. इसके बाद जिस लोकेशन पर आपको जाना है उस जगह को सर्च करें. इसके बाद लेयर्स पैनल में AQI फीचर को सलेक्ट करें. अब उस जगह का वायु प्रदूषण जानने के लिए उस एयिरा पर मैप पर टैप करें. ऐसा करने पर वहां का एक्यूआई आपके सामने दिख जाएगा. साथ ही वायु की गुणवत्ता को रंगों के माध्यम से भी समझाने की कोशिश की गई है.

कौन सा रंग बताता है कितना है एक्यूआई?
0 से 50: अच्छा (हरा)
51 से 100: संतोषजनक (पीला)
101 से 200: मध्यम (नारंगी)
201 से 300: खराब (लाल)
301 से 400: बहुत खराब (बैंगनी)
401 से 500: गंभीर (मैरून)