scorecardresearch

Google Time Travel: 30-40 साल पहले कैसा दिखता था आपका शहर? गूगल के इस नए फीचर से देखिए पुरानी झलक

गूगल ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है. जिसके जरिए आप किसी जगह की पुरानी तस्वीरें देख सकते हैं. इस फीचर के जरिए आप जान सकते हैं कि कोई शहर 30-40 साल पहले कैसा दिखता था? टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल के इस नए फीचर से आपको टाइम ट्रैवल जैसा अनुभव होगा.

Google Time Travel Google Time Travel

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, बनारस जैसे शहरों की सूरत पूरी तरह से बदल चुकी है. अकसर लोग सोचते हैं कि आज ये जगहें इतनी भव्य और आधुनिक दिख रही हैं, वो 30-40 साल पहले कैसी दिखती होगी? लेकिन उसे देख नहीं पाते हैं. लेकिन अब ये संभव हो गया है. आप किसी जगह की 30-40 साल पहले की झलक देख सकते हैं. इसके लिए गूगल ने एक खास फीचर लॉन्च किया है. जिसके जरिए पुरानी और पॉपुलर जगहों की ऐतिहासिक झलक देख सकते हैं.

गूगल का नया फीचर-
गूगल ने गूगल मैप्स और गूगल अर्थ के लिए एक नाय फीचर लॉन्च किया है. इसके जरिए यूजर्स ये देख सकते हैं कि कोई जगह पहले कैसी दिखती थी? उस शहर में उस समय कितनी भीड़ थी, शहर की स्थिति कैसी थी? आप अपने कम्प्यूटर पर 30 या 40 साल पहले स्थिति देख सकते हैं. ये देख सकते हैं कि इतने साल पहले शहर में कौन सी सड़क नहीं थी, सुविधाएं क्या थी? ये सबकुछ तकनीक के जरिए देख सकते हैं.

गूगल की टाइम ट्रैवल सुविधा-
गूगल ने गूगल मैप्स में टाइम ट्रैवल जैसा एक फीचर लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स को टाइम ट्रैवल जैसा अनुभव मिलेगा. इसके जरिए किसी जगह की पुरानी तस्वीरें देख सकते हैं. इसका मतलब है कि आप अपने फोन में अपने शहर की पुरानी तस्वीरें देख सकते हैं. ये जान सकते हैं कि 30 साल पहले आपका शहर कैसा दिखता था? शहर में क्या कुछ था? किस तरह की सड़कें थीं?

सम्बंधित ख़बरें

गूगल के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक यह फीचर लंदन, बर्लिन और पेरिस जैसे फेमस शहरों की साल 1930 की पुरानी तस्वीरें दिखाने में सक्षम है. इसमें ये देख सकते हैं कि लंदन और बर्लिन दूसरे विश्व युद्ध के आसपास कैसा दिखता था? उसमें अब कितना बदलाव आ गया है.

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?
अगर आप भी गूगल के इस नए टाइम ट्रैवल फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको गूगल मैप्स या गूगल अर्थ खोलें, इसके बाद जिस जगह की तस्वीरें देखना चाहते हैं, उस जगह का नाम सर्च करें. इसके बाद स्क्रीन पर दिखने वाले लेयर्स ऑप्शन में टाइम लैप्स को चुनें. इसके बाद आप देख सकते हैं कि ये जगह पहले कैसी दिखती थी.

ये भी पढ़ें: