YouTube पर पढ़ना और भी आसान होने जा रहा है. दरअसल YouTube नया फीचर लाने जा रहा है. जिसकी मदद से लोग अब लोग और भी आसानी से ऑनलाइन क्लासेस लें पाएंगे. YouTube की तरफ से घोषणा की गई है कि वह डिजिटल एजुकेशन बाजार में खुद को स्थापित करने जा रहा है. जिसके लिए उसने स्कूलों और कॉलेजों के लिए तैयार की गई अपनी साइट का एक स्ट्रिप-डाउन वर्जन लाने जा रहा है.
अमेरिका और दक्षिण कोरिया आएगा पहले
YouTube प्लेयर फॉर एजुकेशन एंड कोर्सेज की शुरुआत करने जा रहा है. यह एक ऐसी सर्विस होगी जो वीडियो क्रिएटर्स को शुल्क लेकर या मुफ्त में ऑनलाइन क्लासेस ऑफर करने की सुविधा देगी. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार YouTube ने एजुकेशन कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए नए टूल की घोषणा की है. जिसकी अगले साल से शुरुआत हो सकती है. इस टूल की मदद से क्रिएटर्स अपने दर्शकों को लिए वीडियो की प्लेलिस्ट के साथ मुफ्त या सशुल्क "पाठ्यक्रम" बनाने में सक्षम होंगे. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार इसे सबसे पहले अमेरिका और दक्षिण कोरिया में पहले बीटा वर्जन में लाया जा सकता है.
आगे चलकर इसे और बेहतर किया जाएगा
इसको लेकर YouTube ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि एजुकेशन में YouTube के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए YouTube प्लेयर फॉर एजुकेशन लॉन्च किया जा रहा हैं. जो विज्ञापनों के बिना ही यूज किए जाने वाले एजुकेशन ऐप्स पर कंटेंट दिखाता है. जिसे और भी बेहतर करने के लिए Google क्लासरूम में मौजूदा YouTube एम्बेडेड प्लेयर में भी सुधार किया जाएगा. वहीं ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार YouTube एजुकेशन कंटेट प्रोवाइड करने वाली कंपनीयों के लिए प्लेयर फॉर एजुकेशन नामक इस सेवा को लाइसेंस देने की योजना की घोषणा की है.
पहले भी ला चुका है ऐसा फीचर
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार यह पहली बार नहीं है कि YouTube ऐसा करने जा रही है. YouTube पहले भी अपने प्लेटफॉर्म पर क्लासेस को लेकर पैरवी कर चुक है. वैसे YouTube की तरफ से कहा गया है कि नई सेवा से सभी बिक्री उन क्रिएटर्स को देगा जिनके वीडियो पहले दो वर्षों तक क्लासेस में चलते रहे हैं, जिसके बाद YouTube उन वीडियो पर चार्ज करेगा.