धीरे-धीरे सभी कंपनियां अपना फोल्डेबल फ़ोन लाने की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में गूगल (Google) भी अपनी पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन में एक फोल्डेबल फोन लॉन्च करने का प्लान कर रहा है. Google का पहला फोल्डेबल फोन 2022 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें पिक्सेल 6 (Pixel 6) और (पिक्सेल 6 प्रो) Pixel 6 Pro में पाए जाने वाले हाई-एंड कैमरा सेंसर का उपयोग नहीं किया जायेगा.
Pixel Fold का कोडनेम हो सकता है 'पिपिट'
रिपोर्ट्स की मानें तो, फोल्डेबल फोन में, पिछले साल रिलीज हुए Pixel 5 के जैसे ही कैमरा सेंसर आने वाला है. इसमें वही 12.2-मेगापिक्सल का IMX363 सेंसर है जो Pixel 3 के बाद से इस्तेमाल किया गया है। यह IMX363 मुख्य सेंसर के रूप में कार्य करेगा. इससे पहले, Pixel फोल्डेबल फोन को ‘पासपोर्ट’ कहा जाता था, लेकिन अब इसका कोडनेम 'पिपिट' बताया जा रहा है.
Google Pixel फोल्डेबल फोन के स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के अनुसार, Google का फोल्डेबल स्मार्टफोन एक Tensor चिपसेट द्वारा संचालित होगा. यह फोन 12GB RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है. Google का ये डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है.
इसके अलावा, फोल्डेबल फोन सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दो 8-मेगापिक्सल के IMX355 सेंसर के साथ भी आ सकता है. कहा जा रहा है कि एक सेंसर बाहरी डिस्प्ले के ऊपर होगा और दूसरा सेंसर तब इस्तेमाल किया जाएगा जब फोन की बड़ी स्क्रीन देखने के लिए अनफोल्ड किया जाएगा.
फोल्डेबल प्रोटोटाइप टेस्टिंग की हुई है पुष्टि
आपको बता दें, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोल्डेबल डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, हालांकि फोल्डेबल प्रोटोटाइप की टेस्टिंग की पुष्टि की गयी है. ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, Google ने फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए LTPO OLED पैनल खरीदने के लिए सैमसंग के साथ समझौता किया है. ये फोन 7.6 इंच के डिस्प्ले और 1768 x 2208 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च हो सकता है.
ये भी पढ़ें