scorecardresearch

Greta Harper ZX Series: भारत में इस कंपनी ने लॉन्च किया Electric Scooter, काफी कम कीमत के साथ हैं धांसू फीचर्स

Greta Harper ZX Series: भारत में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भरमार होने वाली है. इसके पीछे की एक मुख्य वजह है पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल से न सिर्फ पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम होगी बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी.

Greta Electric Scooter Greta Electric Scooter
हाइलाइट्स
  • डिलीवरी लेने के लिए करना पड़ेगा 45 से 75 दिन का इंतजार

  • एक बार चार्ज करने पर इको मोड में चलेगा 100km

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग को बढ़ा दिया है. भारतीय बाजार इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों के लिए बड़ा और पसंदीदा बाजार है. टीवीएस, ओकाया, ओला जैसी कंपनियों ने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लांच किए हैं. अब ग्रेटा इलेक्ट्रिक ने भी काफी कम कीमत में धांसू फीचर्स के साथ अपना स्कूटर Greta Harper ZX Series-I लॉन्च किया है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं कि इसकी कीमत क्या रहने वाली है और इसके फीचर्स क्या हैं.

5 घंटे में होगी फुल चार्ज

जब बात इलेक्ट्रिक गाड़ियों की आती है तो सबसे पहले लोग यह जानना चाहते हैं कि कितने देर में चार्ज होगी और इसकी स्पीड क्या रहने वाली है. तो कंपनी ने दावा किया है कि 3 घंटे में यह स्कूटर 80% और 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी.

दिए गए हैं तीन राइडिंग मोड्स 

ग्रेटा इलेक्ट्रिक की Greta Harper ZX Series-I स्कूटर को तीन राइडिंग मोड के साथ लॉन्च किया गया है. एक है ईको दूसरा है सिटी और तीसरा है टर्बो मोड. अब बात करते हैं कि एक बार फुल चार्ज करने पर कितने किलोमीटर की राइड आप कर पाएंगे तो कंपनी के अनुसार तीनों मोड की अलग अलग रेंज है. इको मोड में इसकी रेंज 100km है, वहीं सिटी मोड में 80 किमी और और टर्बो मोड में इसकी रेंज 70 किमी तक की है.

एक्स्ट्रा फीचर्स

इस स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम के साथ साथ कई अन्य बेहतरीन फीचर्स हैं. जैसे एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले,फाइंड माई व्हीकल अलार्म और फोन को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है

ये है स्कूटर की कीमत 
 
Greta Harper ZX Series-I की एक्स-शोरूम प्राइस मात्र 41,999 हजार रुपए है. अगर इसके कलर की बात करें तो यह स्कूटर आपको 6 अलग-अलग कलर में मिलेंगे. और वो 6 कलर हैं कैंडी व्हाइट, जेट ब्लैक, ग्रीन, ट्रू ब्लू, ग्लॉसी ग्रे और मैजेस्टिक मैजेंटा. कंपनी ने कहा है बुकिंग करने बाद ग्राहकों को डिलीवरी लेने के लिए 45 से 75 दिन का इंतजार करना पड़ेगा.