scorecardresearch

GucciX Oura Ring: गुच्ची ने Oura के साथ मिलकर तैयार की खास रिंग...हेल्थ के साथ फिटनेस का भी रखेगी ख्याल

Oura Ring Gen 3 आपका हार्ट रेट, तापमान और ब्लड ऑक्सीजन जैसे मैट्रिक्स को ट्रैक करता है. इसे मूल रूप से नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था. इसे आप Gucci के स्टोर या फिर इसकी वेबसाइट Gucci.com पर जाकर खरीद सकते हैं.

GucciXOura GucciXOura
हाइलाइट्स
  • रात को भी पहन सकते हैं

  • दिखने में होगी बैंड जैसी

Balenciaga के जूते और GucciXAdidas का छाता तो आपने देख ही लिया, अब ज़रा Gucci की एक अनोखी रिंग के बारे में भी जान लिजिए. Gucci ने अंगूठी बनाने वाली कंपनी Oura के साथ मिलकर एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है. दोनों मिलकर एक ऐसी अंगूठी तैयार करेंगे जो आपका सटीक हेल्थ डेटा तैयार करेगी और लुक के हिसाब से देखने में भी ये काफी फैशनेबल है.

Oura अपनी कॉम्पैक्ट स्मार्ट रिंग के लिए जानी जाती है, जिसे 2016 में किकस्टार्टर के माध्यम से लॉन्च किया गया था. तब से इसने दो संस्करण लॉन्च किए हैं. हाल ही में इसने इसका थर्ड जेनरेशन भी लॉन्च किया था. गुच्ची के साथ तकनीकी रूप से ये इसका चौथा प्रोडेक्ट है. हालांकि रिंग की तकनीक इसकी थर्ड जेनरेशन पर ही आधारित है.  

रात को भी पहन सकते हैं

Oura Ring Gen 3 आपका हार्ट रेट, तापमान और ब्लड ऑक्सीजन जैसे मैट्रिक्स को ट्रैक करता है. इसे मूल रूप से नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था. यह टाइटेनियम एडिशन थी जिसकी कीमत $ 300 (लगभग ₹23,000) और $ 400 (लगभग ₹31,000) के बीच रखी गई. यह सोना, चांदी या मैट-ब्लैक फिनिश में आती है. इसे दिन और रात दोनों में पहनने के हिसाब से डिजाइन किया गया है.यह आपकी नींद को भी ट्रैक करती है. इसे 2022 में बाद में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग, वर्कआउट के दौरान हार्ट रेट और एक नया स्लीप एल्गोरिथम जोड़ने के लिए अपडेट किया जाएगा.

क्या होगा कीमत?

सका माप उंगलियों की आर्टरी से लिया जाता है. Oura का दावा है कि ये कलाई में पाए जाने वाले सेंसर की तुलना में बेहतर और सटीक परिणाम देती है. अगर यह स्मार्ट रिंग वही है जिसकी आप तलाश कर रहे हैं तो इसे आप Gucci के स्टोर या फिर इसकी वेबसाइट Gucci.com पर जाकर खरीद सकते हैं. अंगूठी को $950 (लगभग ₹74,000) के खुदरा मूल्य पर बेचा जाएगा. 

Gucci x Oura रिंग में Gen 3 से सभी हेल्थ मेट्रिक्स लेने के लिए लाइफटाइम Oura मेंबरशिप को भी शामिल किया गया है. Gen 3 के मालिकों को इसके लिए 6 महीने का निःशुल्क परीक्षण मिलेगा और जारी रखने के लिए उन्हें एक महीने के लिए $6 का भुगतान करना होगा. मेंबरशिप के बिना आप केवल दैनिक स्कोर ही देख सकते हैं. Ouraका इससे पहले का वर्जन NBA और  NASCAR द्वारा इस्तेमाल किया जाता था. महामारी के दौरान इसे खिलाड़ियों, ड्राइवरों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को मॉनिटर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.