इंस्टाग्राम का इस्तेमाल वर्तमान में अधिकांश लोग कर रहे है. जिसमें प्रभावशाली लोग, व्यावसायिक, मशहूर हस्तियों से लेकर युवा तक इंस्टाग्राम के यूजर है. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप सभी को स्पॉट कर सकते है. इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर से लेकर दैनिक विवरण तक डालते रहते है. इसके साथ ही हैकर्स भी लोगों अकाउंट पर अपनी नजर बनाए रखते है. वहीं वह आपके अकाउंट पर कब्जा करने के लिए फिशिंग के तरह-तरह के तरीके अपनाते है.
एक रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स आपकी अकाउंट को हैक करने के लिए नए तरीके अपना रहे है. जिसमें अब कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर मेल करते है. दरअसल इंस्टाग्राम पर किसी दूसरे की पोस्ट करने पर वह आपके ऊपर कॉपीराइट के उल्लंघन का रिपोर्ट कर सकता है. इसी का फायदा उठाते हुए अब हैकर्स आपके अकाउंट पर कब्जा करने के लिए फिशिंग ईमेल का इस्तेमाल कर रहे है.
इनबॉक्स पर करते ईमेल सेंड
tomsguide.com की एक रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स आपको इनबॉक्स में इंस्टाग्राम सपोर्ट होने का दावा करते है. यह मेल आपको पहली नजर में वैलिड लग सकता है, लेकिन इसके लिंक पर क्लिक करने पर आपका अकाउंट हैक हो सकता है. इसके साथ मैसेज में वह आपको ऐसा दिखते है कि अगर आप उस लिंक पर क्लिक नहीं करेंगे तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा. वहीं इसमें लिखा होता है कि किसी ने आपके खिलाफ आधिकारिक कॉपीराइट शिकायत दर्ज की है. इस लिंक पर जाकर आप शिकायत को लेकर आप आपत्ति दर्ज करवा सकते है. वहीं लिंक पर जाते ही आप हैकरों के शिकार हो जाएंगे और आपका इंस्टाग्राम हैक हो सकता है.
इस तरह बचें फिशिंग घोटाले से
इंस्टाग्राम पर हैकरों से बचने के लिए आप ईमेल में एम्बेड किए गए लिंक पर कभी नहीं जाएं. कॉपीराइट दर्ज कराने के लिए आप इंस्टाग्राम की इस लिंक https://help.instagram.com/contact/55269513 1608132 पर जा सकते है. इसके साथ ही जो ईमेल आपको प्राप्त हो उसकी प्राथमिकता और विश्वसनीयता की जांच करें. ईमेल के वेब एड्रेस में वर्तनी और त्रुटियों की जाँच करें. वहीं अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड काफी मजबूत बनाए. जिसे हैकर्स डिकोड न कर सकें.