हाइलाइट्स
व्हाट्सएप स्टिकर और जीआईएफ भेजकर दे सकते हैं नवरात्रि संदेश
खुद का स्टिकर बनाना बी है बेहद आसान
नवरात्रि का त्योहार आ गया है, यह त्योहार पूरे में जोश के साथ मनाया जा रहा है. इस साल नवरात्रि के नौ दिन 4 अक्टूबर को समाप्त होंगे, इसके बाद 5 अक्टूबर को दशहरा होगा. इस खुशी को वीडियो, इमोजी और मजेदार स्टिकर भेजकर मनाने का मजा ही कुछ और है. यहां पर हम आपको नवरात्री की बधाई डिजिटल तरीके से देने का तरीका बता रहे हैं.
अगर आप भी अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को डिजिटल रूप से शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो व्हाट्सएप स्टिकर और जीआईएफ भेजना एक बढ़िया ऑप्शन होगा. इसके लिए यूजर्स को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर के जरिए थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा.
व्हाट्सएप के लिए नवरात्रि स्टिकर कैसे डाउनलोड करें
- गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर खोलें.
- सर्च बार में नवरात्रि व्हाट्सएप स्टिकर एप सर्च करें.
- आपको कई विकल्प मिलेंगे. आप जिस स्टिकर ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे चुनें और डाउनलोड करें.
- स्टिकर पैक डाउनलोड होने के बाद अपना व्हाट्सएप खोलें.
- चैट विंडो खोलें और कीबोर्ड पर इमोजी सेक्शन में जाएं.
- व्हाट्सएप पर शुभकामनाएं भेजने के लिए आप जिस स्टिकर पैक का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे खोज लें.
- वह स्टिकर चुनें जिसे आप भेजना चाहते हैं.
व्हाट्सएप पर अपना खुद का स्टिकर भी बना सकते हैं.
- Google Play Store खोलें और कोई भी बैकग्राउंड रिमूवर ऐप डाउनलोड करें.
- अब ऐप खोलें और अपनी गैलरी से कोई भी इमेज चुनें जिसे आप स्ट्राइकर में बदलना चाहते हैं.
- इमेज का बैकग्राउंड हटा दें.
- एडिटिंग के बाद इमेज को पीएनजी फॉर्मेट में रख लें.