नए साल का आगाज हो गया है. लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस दौरान कई लोग WhatsApp और Instagram जैसे मैसेजिंग एप पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग इन मैसेजिंग एप आए मैसेज को फॉरवर्ड कर रहे हैं. आपको बता दें कि WhatsApp और Instagram ऐसे स्टीकर मौजूद हैं, जिसके जरिए आप अपने चहेतों को साल 2023 की शुभकामनाएं दे सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे इसको डाउनलोड करना है और कैसे इसे भेजना है.
WhatsApp पर नए साल की शुभकामनाएं-
अगर आप WhatsApp पर अपने शुभचिंतक को साल 2023 की शुभकामना देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले स्टीकर पैक इस्टॉल करना होगा. Android यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से स्टीकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं. न्यू ईयर के नाम से सर्च करने पर कई एप सामने आ जाएंगे. उसमें से जो भी एप अच्छा लगे, उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
न्यू ईयर एप से कैसे भेजे स्टीकर-
न्यू ईयर एप डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करें. उसमें कई स्टीकर दिखाई देंगे. स्टीकर के सामने एक बटन होता है. ये प्लस का बटन होता है. इसको दबाकर पैक को एड कर सकते हैं. उसके बाद इसे किसी को भेज सकते हैं.
स्टीकर को पर्सनल चैट या ग्रुप चैट में भेज सकते हैं. इसके लिए जिसको भी भेजना है, उसके चैट में जाना होगा. उसके बाद इमोजी बटन पर टैप करना होगा. इसके बाद आपको स्टीकर टैब पर जाना होगा. इसके बाद आपका इंस्टॉल किया स्टीकर दिखाई देगा. इसके बाद जो भी स्टीकर आप भेजना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करके भेज सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर कैसे भेजें स्टीकर-
इंस्टाग्राम पर नए साल का शुभकामना संदेश भेजना और भी आसान है. इसके लिए यूजर्स को मुख्य विंडो पर दाईं तरफ दिखने वाले डायरेक्ट मैसेज में एक चैट विंडो में जाना होगा. इसमें स्टीकर बटन दिखाई देगा. जिसपर आपको जाना है. इसके बाद जिसको भी स्टीकर भेजना है, उसके चैट बॉक्स पर जाएं. यहां स्टीकर दिखाई देंगे. जिस स्टीकर को भेजना है, उसपर टैप करें और भेज दें. इस तरह से इंस्टाग्राम पर आप अपने शुभचिंतकों को नए साल का शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें: