Apple का AirTag एक बहुत ही उपयोगी चीज है. यह डिवाइस लोगों को उनकी खोई या चोरी हुई वस्तुओं को ढूंढने में मदद करता है. ऐसी ही एक घटना नीदरलैंड में रहने वाली Beatriz Spaltemberg और उनके पति विलियम लेसेर्डा के साथ भी घटी. एक एयरटैग सिस्टम ने उनकी चोरी हुई साइकिल को वापस पाने में मदद की. AirTag एपल का ट्रैकिंग डिवाइस है. यह एयरटैग लोगों को लोकेशन खोजने में मदद करता है.
दरअसल महिला जिस इलाके में रहती थी वहां बाइक चोरी के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे थे. सावधानी के तौर पर महिला के पति विलियम ने अपनी साइकिल में छिपाकर Airtags लगा दिया था. उनका यह फैसला सफल तब साबित हुआ जब इसकी मदद से उन्हें अपनी चोरी हुई साइकिल वापस मिल गई. स्पाल्टेमबर्ग ने अपनी सामान्य दिनचर्या का पालन करते हुए अपनी साइकिल को एक जिम के बाहर रखा और अंदर चली गईं. दुख की बात है कि वह अपनी चाबी साइकिल से निकालना भूल गई, जिससे चोर को चोरी करने का मौका मिल गया. इसका फायदा चोरों ने उठाया और वे साइकिल लेकर गायब हो गए. करीब 1 घंटे बाद जिम से बाहर निकलने के बाद महिला को पता चला कि उसकी साइकिल चोरी हो गई.
कैसे लगाया पता
चोरी होने के बाद महिला ने फोन में Apple के Find My app को ओपेन किया और साइकिल के रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक किया. इसके बाद महिला ने साइकिल चोरी होने की जानकारी स्थानीय अथॉरिटीज को दी और साइकिल की लोकेशन भी उनके साथ शेयर की. मजे की बात ये है कि चोरी हुई साइकिल उसी जगह मिली जो लोकेशन महिला ने अपने फोन पर देखी थी.साइकिल को बरामद कर लिया है और CCTV फुटेज से चोरों की फोटो निकाल ली है और अब उनकी खोज जारी है.
एप्पल एयरटैग कैसे काम करते हैं?
यह बहुत ही सरल है. आपको जिस भी चीज के चोरी होने का डर हो उस पर आप ये एयरटैग लगा सकते हैं. जब आपको अपना वो आइटम नहीं मिल रहा है, तो आप इसे ढूंढने के लिए बस अपने iPhone, iPad, Mac, या Apple Watch पर Find My ऐप पर जाएं. आप सिरी से इस आइटम का पता लगाने के लिए भी कह सकते हैं. बस पूछें, "Hey Siri,मेरा बटुआ कहां है?" एयरटैग्स एक तरीके की साउंड निकालते हैं जिससे आपके लिए उस चीज का पता लगाना आसान हो जाता है.
भारत में AirTag की कीमत 3,490 रुपये है. यह कीमत केवल एक डिवाइस के लिए है. मान लीजिए अगर आप चार आइटम ट्रैकिंग डिवाइस लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत 11,900 रुपये होगी.