scorecardresearch

Fake E-Notices Scam: कहीं आपके पास भी तो नहीं आया सरकारी ऑफिस से ई-नोटिस? सावधान! हो सकते हैं ठगी के शिकार

साइबर क्राइम यूनिट ने लोगों को इस तरह के ई-मेल से सतर्क रहने को कहा है, क्योंकि इन ईमेल का जवाब देने से आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. साइबर अपराध से निपटने के लिए मंत्रालय की साइबर विंग ने बीते साल अगस्त में भी एक एडवाइजरी जारी की थी.

government e-notice scam government e-notice scam
हाइलाइट्स
  • "नकली ईमेल" से सावधान रहें

  • ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

साइबर क्राइम (Cyber Crime) की घटनाएं इन दिनों काफी बढ़ गई हैं. साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) अलग-अलग तरीकों से लोगों को लूट रहे हैं. सरकार की कोशिशों के बावजूद ऐसी घटनाएं कम नहीं हो रही हैें. अब साइबर अपराधियों ने 'फर्जी ई-नोटिस' के जरिए लोगों को लूटने का नया तरीका निकाला है.

साइबर क्राइम यूनिट ने दी चेतावनी
साइबर क्राइम यूनिट ने लोगों को फर्जी ई-नोटिस को लेकर चेतावनी दी है. भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) ने कहा कि लोगों को सरकारी ई-नोटिस की आड़ में भेजे गए "फर्जी ईमेल" से सावधान रहना चाहिए. इन ईमेल में ज्यादातर चाइल्ड पोर्नोग्राफी और साइबर पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराधों के आरोप होते हैं.

साइबर क्राइम यूनिट ने लोगों को इस तरह के ई-मेल से सतर्क रहने को कहा है, क्योंकि इन ईमेल का जवाब देने से आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. साइबर अपराध से निपटने के लिए मंत्रालय की साइबर विंग ने बीते साल अगस्त में भी एक एडवाइजरी जारी की थी.

मेल के साथ अटैच है फर्जी लेटर
फर्जी ई मेल नोटिस में एक लेट भी संलग्न है जिस पर संदीप खिरवार, एडीजी, साइबर अपराध एवं आर्थिक अपराध, दिल्ली पुलिस मुख्यालय, नई दिल्ली और अनुपम प्रकाश, संयुक्त सचिव (कोफेपोसा), केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो (सीईआईबी) के नाम और साइन हैं, और इसके साथ ही सीईआईबी, खुफिया ब्यूरो और साइबर सेल, नई दिल्ली के मुहर और लोगो भी है.

सम्बंधित ख़बरें

fake government e-notice scam
fake government e-notice scam/PIB


ठगी से कैसे बच सकते हैं

  • वैरिफाई करें कि क्या ईमेल "gov.in" पर खत्म होने वाली वैध सरकारी वेबसाइट से आया है.

  • ईमेल की पुष्टि करने के लिए सीधे संबंधित विभाग से संपर्क करें.

  • ईमेल पर कोई संदिग्ध ई-नोटिस मिलने पर उस ईमेल में दिए गए नाम को इंटरनेट पर खोजें.

  • लिंक पर क्लिक करने से पहले जरूर सोचें कि क्या सच में आपको ऐसे विभाग से मैसेज आ सकता है.

  • ठगी होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत दर्ज कराएं.

  • साइबर अपराध के किसी भी मामले की शिकायत www.cybercrime.gov.in पर या फिर साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कर सकते हैं.