scorecardresearch

Whatsapp pay में किसी का अकाउंट जोड़ना या हटाना बेहद आसान, चैट करते-करते आसानी से भेज पाएंगे पैसा

अगर आप भी व्हाट्सएप (Whatsap Direct Payment)से डायरेक्ट किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो, आपको इसके लिए उसका अकाउंट एड करना होगा. इतना ही नहीं एक बार पैसे भेजने के बाद आप इस अकाउंट को हटा भी सकते हैं.

Whatsapp pay में किसी का अकाउंट जोड़ना या हटाना बेहद आसान Whatsapp pay में किसी का अकाउंट जोड़ना या हटाना बेहद आसान
हाइलाइट्स
  • व्हाट्सएप से पेमेंट के बाद हटा सकते हैं किसी यूजर का अकाउंट

व्हाट्सएप धीरे-धीरे अपने पेमेंट प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पे को देश में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध करा रहा है. यह सेवा यूजर्स के लिए दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें पैसे भी भेज पाने को लेकर लाई गई है. यह सुविधा से यूजर्स आसानी से किसी भी चीज के लिए व्हाट्सएप की मदद से ही पैमेंट कर सकते हैं. 

अभी तक लोग दूसरी ऐप की मदद से पैसे भेजते थे लेकिन अब आप किसी से बात करते हुए भी उन्हें बिना किसी ऐप पर जाए पैसे भेज सकते हैं. पैसे भेजने या मिलने करने के बाद वॉट्सऐप पर ही कन्फर्मेशन भी आता है.

सेटिंग्स से व्हाट्सएप पे में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें

स्टेप 1: व्हाट्सएप खोलें और सेटिंग सेक्शन में जाएं. 

स्टेप 2: अब पेमेंट्स सेक्शन में जाएं और ऐड पेमेंट मेथड ऑप्शन पर टैप करें. जारी रखें बटन पर टैप करें.

चरण 3: इसके बाद, एक्सेप्ट करें बटन पर टैप करें और फिर व्हाट्सएप पे के लिए शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए जारी रखें पर टैप करें. 

स्टेप 4: अब आपको उन बैंकों की लिस्ट दिखाई देगी, जिन्हें आप WhatsApp Pay से लिंक कर सकते हैं. बैंक के नाम पर टैप करें और फिर SMS के जरिए Verify पर टैप करें. 

स्टेप 5: आपके फोन पर वेरिफिकेशन कोड का एक एसएमएस खुलेगा. इसे आपको सेंड करना है और आपका अकाउंट वेरिफाइ हो जाएगा. 

स्टेप 6: इसके बाद, उस बैंक अकाउंट पर टैप करें, जिसे आप व्हाट्सएप से पेमेंट करना चाहते हैं. 

स्टेप  7: आखिर में आपको पेमेंट भेजें पर टैप करना है. 

व्हाट्सएप पे में बैंक अकाउंट कैसे हटाएं

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें. 

स्टेप 2: सेटिंग सेक्शन में जाएं और फिर पेमेंट्स पर जाएं. 

स्टेप 3: अब उस बैंक अकाउंट पर टैप करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं. 

चरण 4: आखिर में, व्हाट्सएप पे से इसे हटाने के लिए बैंक खाते को हटा दें पर टैप करें. 

ये भी पढ़ें :