scorecardresearch

Gmail पर स्पैम मेल से हैं परेशान, ऐसे करें सभी को ब्लॉक

आपके ईमेल आईडी पर रोजाना कई स्पैम मेल आते है. जिसके चलते कई बार तो इनबॉक्स पूरी तरह से भर जाता है. इसके साथ ही स्टोरेज भी फूल हो जाता है. जिसे आप एक-एक करके डिलीट करते है. हम यहां एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसे करने के बाद आपको स्मैप मेल आने एकदम से बंद हो जाएंगे.

How to Stop Spam Emails How to Stop Spam Emails
हाइलाइट्स
  • किसी वेबसाइट को शाथ टेंपरेरी ईमेल आईडी शेयर करें

  • स्पैम मेल डिलीट करने का असान तरीका

जब भी आप अपना जीमेल ओपन करते होंगे तो आपको बहुत स्पैम मेल दिखाई देते है. जिसे आप समय-समय पर डिलीट भी करते रहते होंगे. इतना ही स्पैम मेल और अनसब्सक्रिप्शन मेल से अपना इनबॉक्स भी भर जाता होगा. जिससे आप काफी परेशान रहते होंगे. ये स्पैम मेल हमेशा ही आते रहते हैं. जिसके चलते हमारे महत्वपूर्ण ईमेल इनके बीच में कहीं खो से जाते हैं. इससे निपटने के लिए हम यहां पर कुछ आसान हैक बता रहे हैं. जिसे अपना ईमेल आईडी में करने के बाद इन स्पैम मेल से निजात मिल जाएगी. 

स्पैम ईमेल से सब्सक्रिप्शन खत्म करें
इसके लिए आपको पहले अपना जीमेल लॉग ऑन करें. फिर उन सभी स्पैम मेल को सेलेक्ट करें, जिनका सब्सक्रिप्शन खत्म करना चाहते है. ये करने के दौरान यह ध्यान देना होगा कि किसी इंपोर्टेंट  ईमेल आईडी को सेलेक्ट नहीं करना हैं. इसके बाद ऊपर की तरफ में डिलीट आइकन के लेफ्ट में उल्टा i का सिंबल दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करने पर आपके सामने 'रिपोर्ट स्पैम' या 'रिपोर्ट स्पैम और अनसब्सक्राइब' के विकल्प दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करने के बाद आपको उन अकाउंट से ईमेल प्राप्त होना बंद हो जाएगा. 

ऐसे जानें स्पैम ईमेल
ई मेल पर स्पैम मेल के बारे में जानने के लिए इनबॉक्स ओपन करें. ऊपर दिए गए बॉक्स में अनसब्सक्राइब टाइप करें. ऐसा करने से आपके सामने वो सभी मेल ओपन हो जाएंगे जिन्हें आपने अनसब्सक्राइब किया हुआ है और फिर भी उनके मेल आपको लगातार आते रहते है. अनसब्सक्राइब आने के बाद सभी को सेलेक्ट करें. इस दौरान यह चेक कर लें कि उसमें आपका कोई इंपोर्टेंट ईमेल तो नहीं है. इसके बाद शीर्ष पर तीन बिंदुओं पर क्लिक करें और उसमें Filter messages like this को सेलेक्ट करें. इसके बाद फिल्टर क्रिएट करें और डिलीट इट का ऑप्शन सेलेक्ट करें. ये करने के बाद आपको नीचे की तरफ एक पॉप-अप मिलेगा. जो आपको सूचित करेगा कि आपने एक फिल्टर बनाया है. जिसे डिलीट करने के अलावा आप ईमेल पर them as read के रूप में फिल्टर बना सकते हैं. 

टेंपरेरी ईमेल आईडी का करें प्रयोग
जब आप अपनी जीमेल आईडी को किसी वेबसाइट के साथ शेयर करते हैं तो आपकी ईमेल आईडी कई थर्ड पार्टी के साथ भी साझा होती है. जिसके चलते आपको लगातार स्पैम मेल आते रहते है. इसके साथ ही इन मेल में कई बार फिशिंग लिंक भी होते है, जिसके चलते आप ठगों का निशाना बन सकते है. ऐसा होने से बचने के लिए आप टेम्प मेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसी कई वेबसाइट है जो आपको निःशुल्क टेम्प मेल प्रोवाइड कराती है. जिसमें से एक है temp-mail.org.