scorecardresearch

ठिकाना बदल लिया है तो ऑनलाइन अपनी गाड़ी की आरसी पर ऐसे बदलें पता

गाड़ी के रजिस्ट्रेशन को आरसी कहा जाता है,कोई भी व्यक्ति अगर नयी गाड़ी लेता है तो गाड़ी को RC बुक में गाड़ी के ऑनर के नाम से रजिस्टर्ड किया जाता है व्यक्ति का नाम RC में रजिस्टर्ड होने के बाद गाड़ी उस व्यक्ति के नाम हो जाती है.

How to change the address on your vehicle’s RC online How to change the address on your vehicle’s RC online

अगर आप एक नए पते पर गए हैं  तो आपको अपनी कार के पंजीकरण प्रमाण पत्र के साथ अपने सभी आधिकारिक दस्तावेजों पर भी पता अपडेट करना होगा.  मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत आप मोटर वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र के जरिए आवासीय पते में बदलाव के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, और पता बदलने के 14 दिनों के अंदर पते में बदलाव की जानकारी देनी होगी. वाहन की ऑनलाइन RC से अपना पता बदलने के लिए आपको स्टेप्स बता रहे हैं. 

परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जरूरी दस्तावेज:

  • फॉर्म 33  पर आवेदन
  • पंजीकरण का प्रमाण पत्र
  • नए पते का प्रमाण
  • वैध बीमा प्रमाणपत्र
  • प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र
  • स्मार्ट कार्ड शुल्क
  • पैन कार्ड या फॉर्म 60 और फॉर्म 61 (जैसा लागू हो) की कॉपी
  • चेसिस और इंजन पेंसिल प्रिंट
  • मालिक की हस्ताक्षर पहचान

 स्टेप्स

  • वाहन ई-सर्विसेज मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें. 
  • स्क्रीन पर दिखाया गया अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, सुरक्षा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं.
  • ऑनलाइन सेवाओं पर क्लिक करें.
  • वाहन संबंधी सेवाओं का चयन करें.
  • अपना वाहन पंजीकरण नंबर और चेसिस नंबर के अंतिम 5 अंक दर्ज करें.
  • जेनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें.
  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें.
  • सबमिट बटन दबाएं.
  • आरसी विकल्प में पता बदलें को चुने और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें. 
  • बाएं मेनू में मौजूद RC विकल्प में पता बदलें पर क्लिक करें.
  • सभी जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • सेवा विवरण टैब के अदंर उपलब्ध बीमा जानकारी की डिटेल भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • डीएमएस (दस्तावेज अपलोड करें) विकल्प पर क्लिक करें. 
  • सेवा डीटेल टैब के तहत मौजूद अपॉइंटमेंट विकल्प पर क्लिक करें.
  • उस तारीख का चयन करें जिसके लिए स्लॉट  है अब अभी बुक करें का बटन दबाएं.
  • फी डीटेल ऑप्शन पर क्लिक करें और  भुगतान करें.
  • भुगतान गेटवे को चुने और जारी रखें बटन दबाएं. 

भुगतान करने के बाद, एक रसीद मिलेगी रसीद का प्रिंटआउट निकाल लें. आपको अपनी रसीद और बाकी दस्तावेजों के साथ आरटीओ में जाने के लिए कहा जाएगा.  जमा करने और दस्तावेज़ के सत्यापन के बाद वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र पर आपका पता बदल जाएगा.