scorecardresearch

Google Pay पर बदलना चाहते हैं अपना UPI पिन, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

डिजिटल पेमेंट के लिए सबसे जरूरी पासवर्ड या UPI पिन होता है. अगर आपके पास गूगल पे ऐप है तो इसका यूपीआई पिन भी होगा. ऐसे में यूपीआई पिन को याद रखना बहुत जरूरी है , कई बार पिन भूल जाने पर ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत आ जाती है. Google के मुताबिक, अगर यूजर 3 बार से ज्यादा गलत UPI PIN एंटर करते हैं तो उन्हें अपना पिन रिसेट करना होगा और अपना ट्रांजैक्शन करने के लिए 24 घंटे का इंतजार करना होगा.

Google Pay पर आसानी से बदलें अपना यूपीआई पिन Google Pay पर आसानी से बदलें अपना यूपीआई पिन
हाइलाइट्स
  • डिजिटल पेमेंट के लिए सबसे जरूरी पासवर्ड या UPI पिन होता है.

  • कई बार पिन भूल जाने पर ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत आ जाती है.

Google Pay UPI PIN: आजकल हर कोई ऑनलाइन वॉलेट या डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) का इस्तेमाल करता है. स्मार्टफोन की मदद से ज्यादातर लोग गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pay) या पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करते हैं . लेकिन कई बार लोग इन डिजिटल वॉलेट के पिन भूल जाते हैं. ऐसे में पेमेंट करने में दिक्कत तो आती ही है, साथ ही पिन कैसे चेंज करें इसमें भी दिक्कत होती है. आज हम आपको बता रहे हैं Google pay में पिन बदलने का तरीका. 

बदल सकते हैं UPI PIN

डिजिटल पेमेंट के लिए सबसे जरूरी  पासवर्ड या UPI पिन होता है. अगर आपके पास गूगल पे ऐप है तो इसका यूपीआई पिन भी होगा. ऐसे में यूपीआई पिन को याद रखना बहुत जरूरी है , कई बार पिन भूल जाने पर  ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत आ जाती है. Google के मुताबिक, अगर यूजर 3 बार से ज्यादा गलत UPI PIN एंटर करते हैं तो उन्हें अपना पिन रिसेट करना होगा और अपना ट्रांजैक्शन करने के लिए 24 घंटे का इंतजार करना होगा. बता दें कि इस 24 घंटे के दौरान पैसे भेज या रिसीव नहीं कर सकते. 

कैसे अपडेट करें अपना UPI PIN

गूगल पे को ओपन करें
उसके बाद सबसे ऊपर दाईं और अपनी फोटो को टैप करें
अपने बैंक अकाउंट पर टैप करें
उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें, जिसमें अपडेट करना है
फॉरगेट UPI PIN पर टैप करें
अपने डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 6 डिजिट और लास्ट डेट एंटर करें
एक नया UPI PIN बनाएं
अब SMS के जरिए आए OTP को दर्ज करें

यूजर्स Google Pay पर अपना बैंक बैलेंस भी देख सकते हैं इसके स्टेप यहां बता रहे हैं. 

कैसे करें बैलेंस चेक
गूगल पे को खोलें, अपनी प्रोफाइल को खोलें
उस बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना है, उसे क्लिक करें
व्यू बैलेंस पर टैप करें, अपना UPI PIN डालें.