scorecardresearch

Weather Update: Android और iPhone में करें ये सेटिंग, ऑटोमेटिक मिलेगा मौसम का अलर्ट

आप अपने स्मार्टफोन पर आसानी से रेन अलर्ट या वेदर अपडेय पा सकते हैं. हम यहां आपको एक ऐसा ट्रिक बता रहे हैं जिसके करने के बाद आपको ऑटोमेटिक मौसम का अलर्ट मिलेगा. ये सेटिंग आप Android और iPhone दोनों में किया जा सकता है. जिसे करने के बाद बारिश होने से एक घंटे पहले ही उसकी जानकारी मिल जाएगी.

rain alerts on smartphones rain alerts on smartphones
हाइलाइट्स
  • iPhone में वेदर नोटिफिकेशन इनेबल करना होगा

  • सेटिंग करने के बाद बारिश से एक घंटे पहले मिल जाएगा अलर्ट

दिल्ली समेत देश के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश का अपडेट जानने के लिए लोग मौसम ऐप या टेलीविजन पर मौसम बुलेटिन नियमित रूप से देख रहे हैं. हम यहां आपको ऐसी टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे है कि आपको बार-बार मौसम ऐप या टेलीविजन पर मौसम बुलेटिन नहीं देखना पड़ेगा. बल्कि मौसम की पल-पल की जानकारी आपको आपके फोन पर आसानी से मिल जाएगी. ये सेटिंग आप अपने Android और iPhone दोनों में की जा सकती है. 

Android ऐसे प्राप्त करें वेदर अपडेट
Android में ऑटोमेटिक मौसम अलर्ट पाने के लिए पहले आपको Play Store पर जाना होगा. इसके बाद वहां पर आप Custom Weather Alerts App सर्च करें. इसके बाद ऐप को इंस्टॉल करें. फिर एप पर दिए टिप्स पढ़ें और टिप्स खत्म होने तक नेक्स्ट को दबाते रहें. इस एप में तीन आपको तीन टैब दिखाई देंगे- वेदर, अलार्म और सेटिंग्स. सेटिंग टैब में अपने एरिया को सेट करें. इसे सेट करने के लिए आप जीपीएस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद अलार्म टैब पर जाएं और अलार्म एड करने के लिए फ्लोटिंग बटन दबाएं. यहां पर आपको एक प्लस चिह्न के साथ अलार्म का एक आइकन दिखाई देगा. 

यहां पर टैप करते ही आपको सामने एक एक पॉप-अप लिस्ट खुलकर सामने आएगी. जहां पर आपको बारिश, तूफान, बर्फ या बादल या सिर्फ तापमान के आधार पर अलर्ट ऑन करने के ऑप्शन दिखाई देंगे. जब आप किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेते हैं तो एप आपसे अलार्म को और अधिक कॉन्फ़िगर करने के लिए परमिशन मांगता है. इसके बाद आपको ऑटोमेटिक मौसम का अलर्ट मिलता रहेगा. यहां से आप यह भी निर्धारित कर सकते हैं कि आपको वेदर अलर्ट किस समय और किस दिन चाहिए. इसके बाद आप अपनी सुविधा अनुसार अलार्म लगा सकते है. 

iPhone ऐसे प्राप्त करें रेन अलर्ट 
iPhone पर ऑटोमेटिक रेन अलर्ट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में वेदर ऐप खोलें. वेदर एप के दाएं कोने में दिए लिस्ट आइकन पर क्लिक करें. यहां दिए गए इनेबल नोटिफिकेशन ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद अपने iPhone पर बारिश का अलर्ट पाने के लिए रेन ऑप्शन पर टैप करें. टैप करने के बाद आपको मौसम ऐप को अपने iPhone के जरिए से लोकेशन का इस्तेमाल करने के लिए परमिशन देनी होगी. उसके लिए आपके सेटिंग में प्राइवेसी के अंदर  लोकेशन सर्विसेज पर जाकर वेदर अपडेट पाने के लिए सटीक लोकेशन को ऑन करना होगा. ये सेटिंग करने के बाद आपको अपने iPhone पर बारिश होने से एक घंटे पहले अलर्ट मिल जाएगा.