scorecardresearch

इस तरह आसानी से छुपा सकते हैं फोन में मौजूद Apps...नहीं पड़ेगी डिलीट या डिसेबल करने की जरूरत

स्मार्टफोन को यूज करने में तब और भी मजा आता है अगर हमें उसे चलाने की सारी ट्रिक्स आती हों. कई लोग ऐप्स में कुछ सीक्रेट्स रखते हैं और चाहते हैं कि वो फोन पर डिसप्ले ना हो. आज हम आपको इन्हीं ऐप्स को छुपाने की ट्रिक बताएंगे.

 Phone Apps (Representative image) Phone Apps (Representative image)
हाइलाइट्स
  • छुपा सकते हैं जरूरी ऐप

  • जरूरी नहीं डिलीट करना

हर किसी के स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप्स होते हैं जो काफी पर्सनल डेटा स्टोर करते हैं. सुरक्षित लॉक स्क्रीन पासवर्ड के साथ भी, अगर कोई आपके स्मार्टफोन को अनलॉक करने में कामयाब हो जाता है तो आपकी व्यक्तिगत जानकारी से समझौता किया जा सकता है. ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए आप अपने निजी या जरूरी ऐप्स को छुपा कर रख सकते हैं. 

इस ट्रिक की मदद से आप अपने फोन में मौजूद ऐप्स को डिलीट या अनइंस्टॉल किए बिना छिपा सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप को डिसेबल करने या अनइंस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.  इससे आपका डेटा भी खो सकता है. उन सभी को रोकने के लिए, आप अपने Android फ़ोन पर ऐप्स को बिना हटाए या डिसेबल किए छिपा सकते हैं. एंड्रॉइड फोन में एक अंतर्निहित सुविधा होती है जो आपको अपने ऐप्स को हटाए या अक्षम किए बिना छिपाने की अनुमति देती है। सुविधा आपको एक पासकोड सेट करने की अनुमति भी देती है और जब भी आप चाहें अपने छिपे हुए ऐप्स को पुनर्प्राप्त करने में आपकी सहायता करती हैं।

1.अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं.

2.नीचे स्क्रॉल करें और प्राइवेसी टैब पर जाएं.
3. प्राइवेसी प्रोटेक्शन टैब के तहत, हाइड ऐप्स ऑप्शन पर टैप करें.

4. अपना प्रिवेसी पासवर्ड एंटर करें.
5. इसके बाद आपको ऐप्स की लिस्ट दिखेगी जिन्हें आप हाइड कर सकते हैं.
6. जिस ऐप को आप हाइड करना चाहते हैं, उसके सामने के टॉगल को ऑन कर दें.
7. छिपे हुए ऐप्स के लिए पासकोड सेट करें. यह ध्यान रखना जरूरी है कि पासकोड # से शुरू और खत्म होना चाहिए. यह पासकोड आपके स्मार्टफोन में छिपे हुए ऐप्स को देखने में आपकी मदद करेगा.
8.अब आपने जिन ऐप्स को सेलेक्ट किया होगा वो छुप जाएंगे. 

आप केवल अपने फोन के डायल पैड पर पासकोड दर्ज करके छिपे हुए ऐप्स को यूज कर सकते हैं क्योंकि वे आपके स्मार्टफोन के ऐप्स ड्रावर में दिखाई नहीं देंगे. छिपे हुए ऐप्स सामान्य रूप से चलते हैं. इसके अतिरिक्त, आप इन ऐप्स के लिए पुश नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं, जिससे वे आपके स्मार्टफोन पर मौजूद नहीं दिखाई देंगे.