भारतीय रेलवे में रोजाना लाखों लोग यात्रा करते हैं. लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी लोग रेल का ही इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में जाहिर है यात्री लंबी यात्रा के दौरान खाने-पीने का भी इंतजाम करके चलते हैं, या फिर रेलवे की पैंट्री का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आप रेल में यात्रा के दौरान खाने के लिए कुछ बाहर से ऑर्डर करना चाहते हैं तो आपके पास इसके लिए ऑप्शन है. आईये जानते हैं कि ट्रेन में सफर के दौरान ऑनलाइन खाना कैसे मंगाया जा सकता है. और ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
ट्रेन में खाना ऑर्डर करने से पहले ये बातें जरूर जानें
सफर के दौरान खाना ऑर्डर करने के लिए PNR और ट्रेन डिटेल डालना होता है इसलिए आपके पास कंफर्म या वेटिंग टिकट होना जरूरी है.
वेबसाइट के जरिए ऐसे करें बुक:
https://www.ecatering.irctc.co.in पर जाएं
अपना PNR नंबर डालें
इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू से स्टेशन सेलेक्ट करें.
अब आपके सामने सभी रेस्टोरेंट्स की लिस्ट आएगी. आप अपनी मन पसंद का रेस्टोरेंट्स सेलेक्ट कर सकते हैं.
इसके बाद फूड को कार्ट में ऐड करें और पेमेंट करें
अब आपको डिलीवरी कोड दिया जाएगा जो आपको डिलीवरी के टाइम शेयर करना होगा.