scorecardresearch

Google Pay से कैसे रिचार्ज करें अपना फोन...जानिए पूरी प्रकिया

डिजिटलाइजेशन ने हमारी लाइफ आसान बनाने के साथ-साथ हमें कैशलेस रहना भी सिखा दिया. हम में से ज्यादातर लोग नकद पैसे लेकर चलने के बजाए फोन पे, गूगल पे या पेटीएम यूज करते हैं. Google Pay यूजर्स को इलेक्ट्रानिकली पैसे पे करने, ट्रांसफर करने और रिसीव करने के लिए किया जाता है.

How to recharge your phone from Google Pay How to recharge your phone from Google Pay
हाइलाइट्स
  • सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक

  • पेमेंट और पैसे ट्रांसफर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन

डिजिटलाइजेशन ने हमारी लाइफ आसान बनाने के साथ-साथ हमें कैशलेस रहना भी सिखा दिया. हम में से ज्यादातर लोग नकद पैसे लेकर चलने के बजाए फोन पे, गूगल पे या पेटीएम यूज करते हैं. Google Pay यूजर्स को इलेक्ट्रानिकली पैसे पे करने, ट्रांसफर करने और रिसीव करने के लिए किया जाता है. पेमेंट और पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बस अमाउंट डालकर Pay का ऑप्शन दबाना होगा.

सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक
अगर आप Google Pay Account खोलना चाहते हैं तो तीन चीजें आपके पास जरूर होनी चाहिए. इसके लिए आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए, आपका मोबाइल नंबर आपके खाता नंबर से जुड़ा होना चाहिए और आपके पास एक एटीएम या डेबिट कार्ड होना चाहिए. Google Pay आपको अपने प्रीपेड मोबाइल फोन को रिचार्ज करने की भी सुविधा देता है. यह ऑनलाइन रिचार्ज करने के सबसे विश्वसनीय और सुरक्षित तरीकों में से एक है.

Step1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay ओपन करें.
Step2: इसके बाद New Payment ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step3:अब आपको Mobile Recharge ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step4: इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें जिसे रिचार्ज करना है.
Step5: मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके सामने रिचार्ज के कई ऑप्शन आएंगे. आप उनमें से कोई भी Step6:रिचार्ज प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं. वहीं रिचार्ज सर्च बॉक्स में रिचार्ज अमाउंट डालकर Recharge Select करें.
Step7: इसके बाद Proceed To Pay पर क्लिक करें.
Step8: अगले स्टेप में आपसे UPI PIN मांगा जाएगा जोकि सीक्रेट पिन होता है. पिन दर्ज करके पे पर क्लिक करें. आपका रिचार्ज आसानी से हो जाएगा.