scorecardresearch

जानें हैक किए गए फेसबुक अकाउंट को कैसे करें रिकवर

अगर आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है तो उसे असानी से रिकवर कर सकते है. हैक हुए फेसबुक अकाउंट को कैसे करें रिकवर, नीचे पढ़ें पूरी जानकारी.

facebook facebook
हाइलाइट्स
  • फेसबुक अकाउंट हुआ हैक तो ऐसे करें रिकवर

  • हैक किए गए फेसबुक अकाउंट को ऐसे रिकवर

अगर आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है और आप लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं तो चिंता नहीं करें. फेसबुक हैकिंग को बहुत गंभीरता से लेता है. अपने हैक किए हुए अकाउंट को आप असानी से रिकवर कर सकते हैं. फेसबुक अकाउंट रिकवर करने के लिए आपको फेसबुक ऐप या वेब ब्राउजर पर जाना होगा. जहां से अपने बैकअप एसएमएस फोन नंबर या ईमेल का इस्तेमाल का फेसबुक अकाउंट को फिर से वापस पा सकते हैं. 

ऐसे करें फेसबुक अकाउंट रिकवर
फेसबुक अकाउंट रिकवर करने के लिए पहले फेसबुक ऐप पर जाना होगा. वहां पर सबसे नीचे नीड हेल्प पर टैप करें. उसके बाद अगला पेज खुलने पर फॉरगेट पासवर्ड पर टैप करें. इसपर टैप करने पर आप फेसबुक की पासवर्ड रिसेट साइट पर पहुंच जाएंगे. जहां पर पहले दर्ज किया हुआ ईमेल या फोन नंबर डालें. उसके बाद नीचे दिए हुए सर्च बटन पर टैप करें. जिसके बाद आपका अकाउंट दिखने लगेगा. 

इसके बाद अपने अकाउंट पर टैप करें. फिर फेसबुक की तरफ से आपके दर्ज मेल या मोबाइल फोन पर छह अंकों का रिसेट कोड भेजेगा. जिसे टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करें और उसे सबमिय कर दें. कोड सबमिट करते ही अगला पेज ओपन हो जाएगा. जिसपर लिखा होगा मुझे अन्य उपकरणों से लॉग आउट करें. दिए हुए इस बॉक्स पर टैप कर दें. इसपर टैप करने पर अगर आपका फेसबुक अकाउंट अन्य किसी कम्प्यूटर, टैबलेट या मोबाइल फोन पर लॉग इन होगा तो वहां से लॉग आउट हो जाएगा. इसके साथ ही हैकर को भी लॉग आउट कर देगा. 

इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा. जहां पर आपसे नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा. नया पासवर्ड बनाने के बाद नीचे दिए कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें. जिसके बाद आपका नया पासवर्ड बन जाएगा. अब आप अपने नए पासवर्ड से फेसबुक अकाउंट लॉग इन कर सकते हैं, और जिसने आपका फेसबुक अकाउंट हैक किया होगा. वह अब इसे दोबारा एक्सेस नहीं कर पाएगा.