scorecardresearch

इस WhatsApp ट्रिक को कैसे मिस कर सकते हैं आप, जानें कैसे रिकवर कर सकते हैं 'Deleted to Everyone' मैसेज

कई बार WhatsApp पर किसी से बात करते हुए गलती से मैसेज डिलीट हो जाता है. ऐसे में आपको अगर उस मैसेज को एक बार फिर रिकवर करना है तो आप इस ट्रिक को आसानी से अपनाकर अपनी Chat रिकवर कर सकते हैं.

इस Trick से आप आसानी से रिकवर कर सकते हैं Chat इस Trick से आप आसानी से रिकवर कर सकते हैं Chat
हाइलाइट्स
  • आसानी से रिकवर कर सकते हैं Chat

WhatsApp Trick : अगर आपने किसी मैसेज को डिलीट करने के लिए व्हाट्सएप पर 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर का  इस्तेमाल किया है और अब आप इस मैसेज को रिकवर करना चाहते हैं तो आप इस ट्रिक को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहेंगे. व्हाट्सएप हमेशा ही यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नए-नए फीचर्स लाता है. 2017 में ऐसे ही 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर पेश किया गया था. 

'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर से आप किसी को मैसेज भेजने के लिए बार उसे खुद के लिए और रिसीवर दोनों के लिए ही डिलीट कर सकते हैं. इसके बाद आप एक मैसेज देख सकते हैं, जिसमें लिखा होता है 'दिस मैसेज वास डिलीटेड'. कई बार मैसेज डिलीट करने के बाद आपको खराब भी लगता है कि सामने वाला क्या सोचेगा. या कभी-कभी आप गलती से कोई मैसेज डिलीट कर देते हैं. ऐसे में आपका ये जानना जरूरी है कि आप इसे वापस कैसे रिकवर कर सकते हैं. 

व्हाट्सएप में ऐसा कोई फीचर नहीं है कि आप इसे वापस रिकवर कर सकें लेकिन, एक ट्रिक है जिससे आप ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपका चैट हिस्ट्री बैकअप फीचर ऑन होना चाहिए क्योंकि इसके बिना यह ट्रिक काम नहीं करेगी. साथ ही अगर मैसेज को डिलीट किए अगर काफी टाइम हो चुका है तो भी शायद इसे रिकवर करना मुश्किल हो. 

ऐसे करें 'डिलीट फॉर एवरीवन' मैसेज को रिकवर
 
स्टेप 1:

सबसे पहले अपने डिवाइस से WhatsApp को अनइंस्टॉल करें

स्टेप 2:

Google Play या Apple ऐप स्टोर पर जाएं और WhatsApp को सर्च करें

स्टेप 3:

ऐप को फिर से इंस्टॉल करें

स्टेप 4:

ऐप को दोबारा ओपन करने के बाद WhatsApp पूछेगा कि क्या आप चैट को बैकअप से रिस्टोर करना चाहते हैं

स्टेप 5:

Yes पर टैप करें और मैसेज रिकवर होने का इंतजार करें 

चरण 6:

अब आप इस मैसेज को देख सकते हैं, हालांकि, रिसीवर इस मैसेज को नहीं देख सकेगा

ये भी पढ़ें :