वाई-फाई पासवर्ड भूल गए हैं तो ऐसे लगाएं इसका पता
पासवर्ड भूल जाना आम बात है, और वाई-फाई के पासवर्ड को तो कोई याद रखने की कोशिश भी नहीं करता है. ऐसे में अगर पासवर्ड भूल जाएं तो बड़ी दिक्कत होती है.
wifi password - नई दिल्ली,
- 23 मई 2022,
- (Updated 23 मई 2022, 1:55 PM IST)
आज कल हर घर में इंटरनेट और वाई-फाई होता है. लेकिन कभी -कभी हम अपने वाई फाई का पासवर्ड भूल जाते हैं और इस वजह से काफी परेसानी होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसे कई तरीके हैं जिससे आप वाई-फाई के पासवर्ड का पता लगा सकते हैं.
लैपटॉप की मदद से हर कोई अपने वाई -फाई का पासवर्ड पता कर सकता है. आईये जानते हैं.
लैपटॉप या कंप्यूटर के राइट साइड कॉर्नर पर जाएं
- इंटरनेट कनेक्शन पर क्लिक करें
- वाई-फाई पर माउस से राइट क्लिक करें
- अब आपको प्रॉपर्टीज के ऑप्शन क्लिक करना है
- क्लिक करते ही एक नई छोटी विंडो खुल जाएगी
- इसमें सिक्योरिटी में नेटवर्क सिक्योरिटी की को देखें
- वहां पर पासवर्ड नजर नहीं आने पर नीचे शो कैरेक्टर वाले बॉक्स पर क्लिक करें
- यहां पर आपको वाई फाई का पासवर्ड दिखाई देगा.
अगर लैपटॉप से कनेक्टेड नहीं है तो क्या करें
- सबसे पहले अपने लैपटॉप में वाई-फाई पासवर्ड रिवीलर इंस्टाल करें.
- इंस्टॉलेशन के बाद आपको अपने लैपटॉप में इस्तेमाल किए गए वाई-फाई कनेक्शन और उसका पासवर्ड नजर आएगा.
- बता दें कि यह ऐप सेव किए गए वाई-फाई पासवर्ड की ही जानकारी देता है.