scorecardresearch

Geyser Safety Tips: Holi 2025: गीजर की गैस लीक होने से पति-पत्नी की मौत... आपका गीजर सुरक्षित है या नहीं, ऐसे पहचानिए 

Geyser Safety Tips: एक गीज़र की गैस लीक ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाले पति-पत्नी की जान ले ली. ऐसी कोई दुर्घटना आपके साथ न हो, इसके लिए जानिए गीज़र से जुड़े एहतियात.

यह मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का है. (Photo/Pragya AI) यह मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का है. (Photo/Pragya AI)
हाइलाइट्स
  • बाथरूम में गैस लीक से हुई पति-पत्नी की मौत

  • गीजर की साल में 1-2 सर्विस करवाना है जरूरी

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मौजूद गढ़मुक्तेश्वर शहर में गीज़र की गैस लीक होने से स्टांप विक्रेता नवीन कुमार और उनकी पत्नी कविता की मौत हो गई. हिन्दुस्तान की ओर से प्रकाशित एक खबर के अनुसार, जब कविता ने गीज़र चालू किया तो उसकी गैस लीक हो रही थी, लेकिन उन्हें इसकी भनक नहीं लगी. बाद में जब नवीन और कविता गुसलखाने में थे तो गुसलखाने का दरवाज़ा बंद होने के कारण उन दोनों का दम घुंट गया और वे बेहोश होकर गिर गए. 

दोनों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में दोनों ने दम तोड़ दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हमारे घर में लगा गीज़र सेफ है? आइए जानते हैं वे पांच लक्षण जिनसे इस बात का पता लगाया जा सकता है.

1. पानी गर्म होने में देर लगना
गीज़र का काम पानी गर्म करना है. लेकिन अगर इस काम में बहुत ज्यादा देर लग रही है या आपको गर्म पानी नहीं मिल रहा तो आपको इसकी जांच करवानी चाहिए. गीज़र के अंदर खनिज जमा होने से पानी गर्म होने में दिक्कतें आ सकती हैं. अगर इस परेशानी को नजरंदाज किया जाता है तो यह आगे चलकर बड़ी दिक्कत बन सकती है. पानी का देर से गर्म होना पहला संकेत है कि आपका गीजर खराब हो रहा है. 

सम्बंधित ख़बरें

2. रंगहीन पानी
अगर आपको लगता है कि आपके गीजर से निकलने वाला गर्म पानी पीला या जंग लगा हुआ है तो हो सकता है कि आपके पानी के टैंक में एनोड रॉड खराब हो रही है. एनोड रॉड टैंक के अंदरूनी हिस्से को जंग से बचाने के लिए जिम्मेदार है. अगर इसे नजरंदाज किया जाता है तो टैंक में जंग लगना शुरू हो जाएगा और लीकेज की दिक्कत भी आ सकती है. 

3. गर्म पानी जल्दी खत्म होना 
अगर आपका गर्म पानी सामान्य से जल्दी खत्म हो जाता है तो हो सकता है कि गीजर की सर्विस करवाने का समय आ गया हो. टैंक वाले गीजर में गर्म पानी की बड़ी स्टोरेज क्षमता होती है लेकिन अगर हाल ही में इसकी क्षमता में कमी आई है तो आपको अपने टैंक के पानी के इस्तेमाल के बारे में पता होना चाहिए. 

जब ​​गीजर खराब होने लगते हैं तो वे अक्सर पानी को ठीक से गर्म करने की क्षमता खो देते हैं. इसका नतीजा यह होता है कि गर्म पानी की कमी हो सकती है. टैंकलेस या इंस्टेंट गीजर के मामले में गर्म पानी निकलने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि इंस्टेंट गीजर तुरंत गर्म पानी देते हैं.

अगर कोई समस्या है तो आपका गीजर खराब हो सकता है. अगर आपका गीजर सामान्य मात्रा में गर्म पानी देना बंद कर देता है तो आपको इसकी जांच करवाने की जरूरत हो सकती है.

4. पानी टपकना
गीजर से तब तक पानी नहीं टपकता जब तक कि वह टूट न जाए या खराब न हो जाए. अगर आप टैंक या पाइप से से पानी टपकता हुआ देखते हैं तो आपका गीजर टूटा हुआ हो सकता है. अगर आपका गीजर लीक हो रहा है तो उसे तुरंत बंद कर दें और किसी पेशेवर से इसकी जांच करवाएं. 
गीजर का रिसाव तलछट के जमाव, रखरखाव की कमी या समय के साथ खराब होने के कारण हो सकता है. लीक होने वाले गीजर आपकी दीवारों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए हीटर और वाल्व की नियमित रूप से जांच करना महत्वपूर्ण है.

5. गीजर से अजीबोगरीब आवाजें आना
गीजर से अजीबोगरीब आवाजें आने का भी मतलब है कि इसे ठीक करने वाले को कॉल करने का समय आ गया है. गीजर के खराब होने के संकेतों को नजरंदाज नहीं किया जाना चाहिए. अगर किसी को गीजर से जुड़ी कोई भी समस्या होती है तो उन्हें तुरंत किसी पेशेवर से सलाह लेनी चाहिए और बिना किसी देरी के वॉटर हीटर की सर्विस करवानी चाहिए. 

इसके अलावा पेशेवर किसी भी लीक या दुर्घटना से बचने के लिए साल में 1-2 बार अपने गीजर की सर्विसिंग करवाने की सलाह देते हैं. गीजर की इन समस्याओं और समाधानों पर ध्यान देकर आप महंगी मरम्मत और बड़ी दुर्घटनाओं दोनों से बच सकते हैं.