scorecardresearch

आइकोनिक Ambassador Car फिर करेगी भारत की सड़कों पर अपनी क्लासिक वापसी, बस इसबार मॉडल होगा एकदम अलग 

हिंदुस्तान मोटर्स एक यूरोपीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर के साथ साझेदारी में इसे बनाने की योजना बना रही है. इस साझेदारी में 51 प्रतिशत हिस्सा हिंदुस्तान मोटर्स का रहेगा वहीं 49 फीसदी हिस्सा यूरोपियन कंपनी का होगा.  

Ambassador Car Ambassador Car
हाइलाइट्स
  • यूरोपीय इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ की है साझेदारी

  • भारत की सबसे पुरानी कार मैन्युफैक्चर कंपनी है हिंदुस्तान मोटर्स 

आइकोनिक ‘एंबेसडर’ कार फिर से क्लासिक वापसी करने वाली है. हालांकि, इसका मॉडल अलग होने वाला है. इसबार ये इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदुस्तान मोटर्स जिसे दुनियाभर में अलग-अलग कार बनाने के रूप में जाना जाता है वो इसे लाने वाली है. हिंदुस्तान मोटर्स इसे बनाने के लिए यूरोपियन इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर के साथ साझेदारी करने वाली है. 

यूरोपीय इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ करेगा साझेदारी

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मशहूर ब्रांड हिंदुस्तान मोटर्स एक यूरोपीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर के साथ साझेदारी में इसे बनाने की योजना बना रही है. इस योजना  के तहत ‘एंबेसडर’ मॉडल वाली कारों को इलेक्ट्रिक रूप में बनाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कंपनियों ने इसके लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किये हैं. इस साझेदारी में 51 प्रतिशत हिस्सा हिंदुस्तान मोटर्स का रहेगा वहीं 49 फीसदी हिस्सा यूरोपियन कंपनी का होगा.  

इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदुस्तान मोटर्स ने ‘एंबेसडर’ नाम प्यूज़ो को 80 करोड़ रुपये में बेचा था, जिसमें ब्रांड और अधिकार शामिल थे. इस क्लासिक ‘एंबेसडर’ का इलेक्ट्रिक मॉडल चेन्नई प्लांट में तैयार किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदुस्तान मोटर्स के डायरेक्टर उत्तम बोस ने भी साफ़ साफ़ कहा है कि कंपनी इलेक्ट्रिक ‘एंबेसडर’ बनाने पर काम कर रही है.

भारत की सबसे पुरानी कार मैन्युफैक्चर कंपनी है  हिंदुस्तान मोटर्स 

आपको बताते चलें कि हिंदुस्तान मोटर्स भारत की सबसे पुरानी कार मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी है. 2014 के बाद से कंपनी ने ‘एंबेसडर’ कार बनानी बंद कर दी थी. गौरतलब है कि मौजूदा समय में देश की सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर जोर दे रही है. और ये केवल कार पर ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर भी फोकस कर रही हैं.