scorecardresearch

शोधकर्ताओं ने बनाई अनूठी तकनीक, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए फायदेमंद

फिलहाल कोई भी ओईएम इस तकनीक का इस्तेमाल नहीं करता है. इस तकनीक के आने के बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि ये अलग -अलग क्षेत्रों के आधार पर बेहतर और ज्यादा असरदार साबित होगा.

आईआईटी गुवाहाटी आईआईटी गुवाहाटी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने अपनी तरह की अनूठी तकनीक की खोज की है. ये तकनीक बेहतरीन ड्राइवट्रेन उपकरणों को बढ़ावा देती है. ड्राइवट्रेन उपकरण गाड़ियों के पहियों को मदबूत बनाता है. 

आईआईटी गुवाहाटी में इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर प्रवीण कुमार के मुताबिक, इससे गर्मियों में गाड़ियां चलाने में सहूलियत होगी. बता दें कि ओईएम अब भारतीय मौसम के हिसाब से  ड्राइव साइकिल बनाने पर विचार कर रहा है. 

प्रोफेसर प्रवीण कुमार  ने बताया कि फिलहाल कोई भी ओईएम इस तकनीक का इस्तेमाल नहीं करता है. इस तकनीक के आने के बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि ये अलग -अलग क्षेत्रों के आधार पर बेहतर और ज्यादा असरदार साबित होगा. आईआईटी गुवाहाटी की 'इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लेबोरेटरी' के शोधार्थियों ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में भारतीय मौसमों को मद्देनजर रखते हुए इसका निर्माण किया है.