scorecardresearch

स्मार्टफोन में जल्द 5G सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए सरकार उठा रही बड़ा कदम, Apple, Samsung पर बनाएगी दबाव

भारत सरकार स्मार्टफोन में जल्द से जल्द 5G सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए Apple, Samsung, Xiaomi समेत अन्य मोबाइल बनाने वाली कंपनियों पर दबाव बढाने जा रही हैं. इसके साथ ही इसके लिए सरकार इन कंपनियों के साथ बैठक भी करने जा रही है. इस बैठक में Jio, Airtel और Vodafone टेलीकॉम कंपनियां भी शामिल होंगी.

5G in India 5G in India
हाइलाइट्स
  • चीन के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार

भारत में 5G लॉन्च हो चुका है. लेकिन अभी इसका इस्तेमाल करने में यूजर्स को अभी एक साल लग जाएंगे. इसके बारे में स्वयं 5G सेवा लॉन्च करने वाली टेलीकॉम कंपनी Jio और Airtel ने किया है. वहीं अब केंद्र सरकार स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Apple, Samsung, Xiaomi समेत सभी कंपनियों के 5G सपोर्ट करने के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए दबाव डालने जा रही है. इसके साथ ही केंद्र सरकार मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों के साथ बुधवार को बैठक भी करने जा रही है. 

भारत सरकार मोबाइल बनाने वाली कंपनियों के साथ करेगी बैठक
रायटर की एक रिपोर्ट के अनुसार अभी भारत में 5G सपोर्ट करने वाला कोई सॉफ्टवेयर नहीं है. इसके अभी तक नहीं होने के चलते 5G फोन में केवल अभी सिर्फ उसका सिग्नल ही दिखाई दे रहा है, लेकिन वह इसका यूज नहीं कर पा रहे है. जिसे देखते हुए ही बुधवार को भारत के दूरसंचार और आईटी विभागों के अधिकारी बैठक करने जा रहे है. जिसमें Apple, Samsung, Vivo और Xiaomi के साथ-साथ घरेलू दूरसंचार ऑपरेटरों Jio, Airtel और Vodafone भी शामिल होंगे. 

अगले साल तक भारत में 5G सेवा का विस्तार
आपको बता दें कि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन का बाजार है. अब जब भारत में 5G लॉन्च हो गया है तो लोगों के हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड मिलेगा. इसके साथ ही कृषि और मेडिकल जैसे क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक लाभ भी होगा. 5G के फायदे को देखते हुए भारत सरकार ने 1 अक्टूबर को देश में 5G लॉन्च किया. इसी दिन Jio ने दिल्ली, वाराणसी समेत 13 शहरों में 5G लॉन्च किया. इसके बाद भारती Airtel ने 8 शहरों में 5G लॉन्च किया. 5G लॉन्च करने के बाद दोनों कंपनियों की तरफ से कहा गया है कि अगले साल तक वह 5G सेवा का विस्तार करेगी. 

5G स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे ज्यादा खर्च किए Jio ने
कुछ महीने पहले हुए 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे ज्यादा खर्च Jio ने अपनी जेब ढ़ीली की. Jio ने लगभग 87,000 करोड़ रुपये की एयरवेव अपने नाम की है. वहीं Airtel ने करीब  41,000 करोड़ रुपये और Vodafone ने लगभग 16,500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया. 

Apple के ये मॉडल अभी टेस्टिंग में 
Apple के iPhone 12 से लेकर हाल में लॉन्च हुए iPhone 14 के मॉडल अभी टेस्टिंग और वेलिडेटिंग की प्रक्रिया है. इन मॉडल की अभी टेस्टिंग में होने के चलते Airtel की मुसिबते और भी बढ़ गई है. दरअसल Airtel कई प्रीमियम ग्राहक Apple डिवाइस पर हैं. जिसके चलते अभी इनमें 5G रोल आउट होने में अभी और समय लग सकता है.