Infinix आज 27 मार्च को अपनी हॉट सीरीज़ का नया फोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी की हॉट सीरीज़ के नया फोन Infinix Hot 30i है. जो 16GB तक RAM और एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है. यह एक एंट्री लेवल फोन होने वाला है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम रहने वाली है. आइए जानते हैं Infinix Hot 30i किन फीचर्स से लैस रहने वाला है.
कैमरा है शानदार
Infinix Hot 30i के डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.6 इंच के HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस 500 निट्स तक आने वाला है. Hot 30i में पीछे की तरफ ड्यूल एआई कैमरा दिया गया है. जो 50MP और 2MP का कैमरा के साथ आने वाला है. वहीं सेल्फी लेने के लिए फ्लैश के साथ 5MP का कैमरा दिया गया है.
16GM मिलेगी रैम
Infinix Hot 30i 16GM के साथ आने वाला है. जिसमें 8GB फिजिकल RAM और 8GB वर्चुअल RAM होगा.ये फोन 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला है. जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. Hot 30i 5000mAh की बैटरी और 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है.
Android 12 पर करेगा रन
Infinix Hot 30i Android 12 OS से लैस है. वहीं इसे MediaTek Helio G37 प्रोसेसर से लैस किया गया है. Hot 30i Wi-Fi 5, ब्लूटूथ v5.0, डुअल सिम, कनेक्टिविटी के साथ आने वाला है. इस फोन को ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर पर एक प्रीमियम ग्लास-लाइक फिनिश और मैरीगोल्ड कलर के साथ लॉन्च किया जाएगा. Infinix Hot 30i आज फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा.