scorecardresearch

WhatsApp Fact Check: व्हाट्सएप पर आपके पास आई सूचना सही है गलत? इन नंबरों पर फ्री में करवाएं चेक

व्हाट्सएप के पास 10 इंडिपेंडेंट फैक्ट चेक ऑर्गनाइजेशन हैं जो आसानी से किसी भी फोटो, न्यूज़ या वीडियो की सच्चाई पता लगा सकती हैं. ये सभी व्हाट्सएप को अपने प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना को फैलने से रोकने में मदद कर रही हैं. 

Fake News Fake News
हाइलाइट्स
  • व्हाट्सएप अपने यूजर को फेक न्यूज को वेरीफाई करने के लिए एक कॉन्टेक्ट नंबर भी देता है

  • व्हाट्सएप Fake News से बचने के लिए नए-नए उपाय कर रहा है.

जहां व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हमारी जिंदगियों को आसान किया है वहीं कई चुनौतियां भी खड़ी की हैं. किसी भी जानकारी को एक इंसान से दूसरे इंसान तक भेजना हो या नो नेटवर्क ज़ोन में खड़े होकर भी नेट की मदद से कॉल करनी हो, व्हाट्सएप हमारी रोजमर्रा के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन इन सबके अलावा ये मैसेजिंग एप्लिकेशन फेक न्यूज़ फैलाने का एक आसान तरीका भी बन गया है. 

हालांकि, अब व्हाट्सएप फेक न्यूज़ से बचने के लिए नए-नए उपाय कर रहा है. व्हाट्सएप अब सूचनाओं को क्रॉस-चेक करने के तरीकों को अपने एप में शामिल कर रहा है. लोगों को गलत सूचनाओं से सावधान रखने के लिए, व्हाट्सएप के पास 10 इंडिपेंडेंट फैक्ट चेक ऑर्गनाइजेशन हैं जो आसानी से किसी भी फोटो, न्यूज़ या वीडियो की सच्चाई पता लगा सकती हैं. ये सभी व्हाट्सएप को अपने प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना को फैलने से रोकने में मदद कर रही हैं. 

इन नंबरों को करें इस्तेमाल

व्हाट्सएप पर आई किसी भी जानकारी को वेरीफाई करना के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं- 

ऑर्गनाइजेशन नंबर
एएफपी +919599973984
बूम +917700906111 या +917700906588
फैक्ट क्रेस्केंडो +919049053770
फैक्टली +9192470 52470
इंडिया टुडे +917370007000
न्यूज़चेकर +919999499044
न्यूज़मोबाइल +911171279799
क्विंट वेबकूफ +919643651818
द हेल्दी इंडियन प्रोजेक्ट +918507885079
विश्वास न्यूज़ +919205270923 या +919599299372

इन टिपलाइन का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी न्यूज,फोटो या वीडियो को चेक कर सकते हैं.

टेक्स्ट करके ऐसे करें फेक न्यूज वेरिफिकेशन

व्हाट्सएप अपने यूजर को फेक न्यूज को वेरीफाई करने के लिए एक कॉन्टेक्ट नंबर भी देता है. आप व्हाट्सएप  पर पोयन्टर इंस्टीट्यूट के IFCN व्हाट्सएप चैटबॉट को टेक्स्ट कर सकते हैं. इसके लिए पहले आपको अपने फोन में +1 (727) 2912606 नंबर सेव करना होगा और इसपर "Hi" टेक्स्ट करना होगा. ये चैटबॉट 70 से ज्यादा देशों में व्हाट्सएप यूजर्स को स्वतंत्र फैक्ट-चेकर्स से जोड़कर गलत सूचना और फर्जी खबरों से निपटने में मदद करता है.