scorecardresearch

इंस्टाग्राम पर 1 लाख फॉलोअर्स, हर महीने 5 लाख तक कमाई… वैलेंटाइन के लिए आए 500 से ज्यादा लव प्रपोजल… इंसानों से ज्यादा है इस AI इन्फ्लुएंसर की लोकप्रियता! 

AI इन्फ्लुएंसर अपनी कमाई के लिए अलग-अलग तरीकों का उपयोग करते हैं, जो उनकी पॉपुलैरिटी, फॉलोअर्स की संख्या और कंटेंट की गुणवत्ता पर निर्भर करता है. AI इन्फ्लुएंसर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स या सेवाओं का प्रमोशन करते हैं. इसके लिए ब्रांड्स उन्हें पैसे देते हैं. 

Aika Kittie Aika Kittie

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में एक दिलचस्प घटना सामने आई है. एक डिजिटल इन्फ्लुएंसर को वैलेंटाइन डे के मौके पर 500 से ज्यादा लव प्रपोजल मिले हैं. इस इन्फ्लुएंसर का नाम Aika Kittie है. हालांकि, चूंकि ये एक AI इन्फ्लुएंसर है, ये असली नहीं है. यह केवल डिजिटल रूप में मौजूद है.

Aika Kittie के इंस्टाग्राम पर 100,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इतना ही नहीं Fanvue जैसी सब्सक्रिप्शन सर्विसेज की मदद से इसकी हर महीने की कमाई £5,000 यानी लगभग 5 लाख रुपये  है. 

अब जैसे-जैसे वैलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है, Aika Kittie के नाम पर 500 से ज्यादा प्रोपोजल्स आए हैं. इनमें लक्जरी शॉपिंग, फाइन डाइनिंग और पेरिस की यात्रा जैसी चीजें शामिल हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

वैलेंटाइन डे पर आइका रहेगी बिजी 
आइका को बनाने वाले ने बताया, "पिछले समय में आइका को दुबई के लिए प्राइवेट जेट से फ्लाइट लेने के प्रपोजल और कई हॉलीडेज के इनविटेशन मिले हैं. Fanvue और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्मों पर अपनी डिजिटल यात्रा शेयर करके आइका ने एक अच्छा और बड़ा फैनबेस बना लिया है. इसी वजह से कई फैंस इससे मिलना चाहते हैं.”

कैसे होती है AI इन्फ्लुएंसरों की कमाई? 
AI इन्फ्लुएंसरों की बढ़ती लोकप्रियता और उनकी कमाई के बारे में बात करें तो, एक रिपोर्ट के अनुसार, AI इन्फ्लुएंसर प्रति पोस्ट $100 से $10,000 तक कमा सकते हैं, जो उनके निश, एंगेजमेंट रेट, डियंस साइज पर निर्भर करता है. टॉप AI इन्फ्लुएंसर प्रति पोस्ट $500 से $100,000 तक कमा सकते हैं.

इन्फ्लुएंसर अपनी कमाई के लिए अलग-अलग तरीकों का उपयोग करते हैं, जो उनकी पॉपुलैरिटी, फॉलोअर्स की संख्या और कंटेंट की गुणवत्ता पर निर्भर करता है. AI इन्फ्लुएंसर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स या सेवाओं का प्रमोशन करते हैं. इसके लिए ब्रांड्स उन्हें पैसे देते हैं. 

इसके अलावा, एफिलिएट मार्केटिंग की स्ट्रेटेजी भी फॉलो करते हैं. इसमें वे अलग-अलग प्रोडक्ट्स और सर्विस के एफिलिएट लिंक शेयर करते हैं. जब उनके फॉलोअर्स उन लिंक के माध्यम से खरीदारी करते हैं, तो इन्फ्लुएंसर को कमीशन मिलता है. कुछ AI इन्लुएंसर ई-बुक्स, ऑनलाइन कोर्स या टेम्प्लेट जैसे डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर बेचते हैं, जिससे वे अलग से कमाई करते हैं. 

साथ ही, कुछ इन्फ्लुएर Fanvue या OnlyFans जैसे प्लेटफॉर्म्स पर स्पेशल कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं, जहां फैंस मासिक शुल्क के बदले स्पेशल कंटेंट देखते हैं.