scorecardresearch

यूजर्स की Age Verification के लिए टेस्टिंग कर रहा है Instagram, चेहरा स्कैन करके पता लगेगी उम्र

Instagram कंपनी से अक्सर शिकायत होती है कि प्लेटफॉर्म पर कम उम्र के बच्चों के लिए गलत कंटेंट पोस्ट करता है. जिस कारण इंस्टाग्राम ने यूजर्स की Age Verification के लिए टेस्टिंग शुरू की है ताकि उम्र के हिसाब से कंटेंट सर्व कर सके.

Instagram Instagram
हाइलाइट्स
  • कंपनी ने टेस्टिंग 23 जून से शुरू की है और वर्तमान में सिर्फ यूएस में यह फीचर दिया गया है

  • Yoti कंपनी करेगी Age Verification में मदद

इंस्टाग्राम समय-समय पर यूजर्स के लिए फीचर्स अपडेट करता है. अब खबर है कि इंस्टाग्राम यूजर्स की उम्र को वेरिफाई करने के लिए नए तरीकों की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर में यूजर्स के चेहरे को स्कैन करना भी शामिल है.

कंपनी ने टेस्टिंग 23 जून से शुरू की है और वर्तमान में सिर्फ यूएस में यह फीचर दिया गया है. यह टेस्टिंग उन यूजर्स के लिए है जो ऐप पर अपनी 18 वर्ष से कम उम्र को 18 वर्ष से अधिक करने का प्रयास करते हैं. यूजर्स के पास अपनी उम्र वेरिफाई करने के तीन तरीके हैं: अपनी आईडी की एक फ़ोटो अपलोड करें, तीन म्यूच्युअल दोस्तों से उनकी उम्र वेरिफाई करने के लिए कहें, या एक वीडियो सेल्फी रिकॉर्ड करें. 

Yoti कंपनी करेगी Age Verification में मदद

अगर कोई यूजर वीडियो सेल्फी तरीके का चयन करता है, तो Instagram वीडियो को लंदन स्थित आइडेंटिटी वेरिफिकेशन स्टार्टअप, Yoti को भेजता है. कंपनी का कहना है कि योटी वीडियो में यूजर के चेहरे की विशेषताओं को स्कैन करके उनकी उम्र की पुष्टि करेगी. 

बताया जा रहा है कि यूजर की उम्र वेरिफाई करने के बाद Yoti और ​​Instagram दोनों डेटा को हटा देंगे. लंदन स्टार्टअप का एल्गोरिदम केवल यूजर की उम्र की पुष्टि करता है, न कि उनकी पहचान. इंस्टाग्राम का कहना है कि यह प्रक्रिया उसे अपने यूजर्स के लिए उम्र के हिसाब से कंटेंट पोस्ट करने में मदद करेगी.  

पैरेंट्स को थी शिकायत

कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि किसी की उम्र को ऑनलाइन समझना मुश्किल है. हम इंडस्ट्री में अन्य लोगों और सरकारों के साथ काम करना चाहते हैं, ताकि ऑनलाइन आयु सत्यापन के लिए स्पष्ट मानक निर्धारित किए जा सकें.

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम की काफी समय से आलोचना की जा रही थी कि कंपनी नाबालिगों को गलत कंटेंट सर्व कर रही है. खासकर माता-पिता को कंपनी से शिकायतें थीं. साल 2019 में इंस्टाग्राम ने 13 साल से कम उम्र के लोगों को अकाउंट बनाने से रोकने के लिए यूजर्स की उम्र का वेरिफिकेशन शुरू किया था.