scorecardresearch

इस नए फीचर पर काम कर रहा है Instagram...यूजर्स की प्रोफाइल में दिखेगा Notes फीचर, क्या हैं इंस्टाग्राम के आने वाले अन्य फीचर्स

इंस्टाग्राम जल्द ही एक नया फीचर लेकर आ रहा है. इस फीचर के जरिए इंस्टाग्राम नोट्स के लिए प्लेटफॉर्म पर व्यू बढ़ाना चाहता है. अभी तक नोट्स केवल इनबॉक्स या डीएम में ही दिखाई देते थे.

Instagram (Credits: Unsplash) Instagram (Credits: Unsplash)

इंस्टाग्राम (Instagram) के पास उन लोगों के लिए एक अपडेट है जो प्लेटफॉर्म पर नोट्स का इस्तेमाल करते हैं. कंपनी अब नोट्स को प्रोफाइल पर विजिबल बना रही है, जिससे इंस्टाग्राम यूजर्स को उनके दोस्तों के नोट्स सीधे प्रोफाइल पर भी दिखाई देंगे. अभी ये नोट्स सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही दिखाई देते हैं. कंपनी इस स्टेटस फीचर के जरिए इंस्टाग्राम नोट्स के लिए प्लेटफॉर्म पर व्यू बढ़ाना चाहती है.

इससे पहले नोट्स फीचर में रिप्लाई फीचर को ऐड किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोट्स फीचर स्टोरीज की तरह काम करता है. यानी 24 घंटे के बाद यह अपने आप प्लेटफॉर्म से गायब हो जाता है.

इंस्टाग्राम नोट्स दो स्थानों पर दिखाई देंगे
इंस्टाग्राम का मकसद प्रोफाइल में फीचर जोड़कर नोट्स को अधिक लोगों के लिए विजिबल बनाना है. इस तरह से अधिक लोग इस सुविधा को देख पाएंगे और इसका उपयोग कर पाएंगे. अब तक नोट्स देखने केवल इनबॉक्स या डीएम में ही दिखाई देते थे. अब आप लोगों के प्रोफाइल पेज पर जाकर उनके नोट्स को व्यक्तिगत रूप से देख सकेंगे. इंस्टाग्राम ने अपग्रेडेड नोट्स फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. यह सुविधा कुछ यूजर्स को मिलना शुरू हो गई है और आने वाले दिनों में ये फीचर अन्य यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

सम्बंधित ख़बरें

क्या है इंस्टाग्राम नोट्स?
बता दें कि इंस्टाग्राम नोट्स स्टोरीज की तरह ही होते हैं जो केवल 24 घंटे रहते हैं और फिर अपने आप हट जाते हैं. हालांकि, नोट्स केवल आपसी फॉलोवर्स को दिखाई देते हैं और इन्हें स्टोरीज पोस्ट की तरह शेयर नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी ऐप एक नया कटआउट फीचर भी जोड़ रही है,जो iOS स्टिकर फीचर की तरह यूजर्स को अपनी तस्वीरों में मौजूद चीजों से स्टिकर बनाने की अनुमति देता है. इन स्टिकर को स्टोरी या रील में शेयर किया जा सकता है. वैसे तो इसे लॉन्च कर दिया गया है लेकिन रोल आउट नहीं किया गया है.

कैसे करना है इस्तेमाल
Notes केवल म्यूचुअल फ्रेंड्स ही देख सकते हैं जिसका मतलब ये हुआ कि आपको और दूसरे व्यक्ति को एक-दूसरे को फॉलो करना चाहिए. इसका मतलब ये हुआ कि आप किसी सेलिब्रिटी के नोट्स नहीं देख सकते जिन्हें आप फॉलो करते हैं लेकिन वो आपको फॉलो नहीं करते. नोट्स का उपयोग करने के लिए, डीएम सेक्शन पर जाएं, सबसे ऊपर आपको 'Your note' का ऑप्शन दिखाई देगा, जो आप चाहते हैं उसे लिखें और फिर शेयर बटन पर टैप करें.

इंस्टाग्राम के अन्य फीचर
इसके अलावा इंस्टाग्राम अपने ऐप पर किशोरों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है. इंस्टाग्राम ने न्यू सेफ्टी टीन फीचर्स अनाउंस किए हैं जिनमें एक न्यूडिटी प्रोटेक्शन फीचर भी है. यह फीचर यूजर्स को कोई भी इंटिमेट तस्वीर शेयर करने से पहले दो बार सोचने के लिए मजबूर कर देगा. अगर कोई ऐसा करता भी है तो अंडर 18 यूजर्स के लिए न्यूडिटी प्रोडक्शन फीचर अपने आप ऑन हो जाएगा.