scorecardresearch

Instagram Template के बाद कंपनी ने बढ़ाया Reels बनाने का समय, अब 90 सेकेंड्स तक बना पाएंगे रील्स

इंस्टाग्राम ने कहा कि वह अब रील्स की लंबाई 90 सेकंड तक बढ़ा रहा है, ताकि यूजर्स वहां पर और अच्छे से परफॉर्म कर सकें. कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, आपको वहां अपने बारे में शेयर करने के लिए और ज्यादा समय मिलेगा. साथ ही आप ज्यादा behind-the-scenes क्लिप्स और एक्स्ट्रा टाइम लेकर फन वीडियो बना पाएंगे.

Meta extends reels to 90 seconds Meta extends reels to 90 seconds
हाइलाइट्स
  • 90 सेकेंड की होगी रील

  • कंपनी ने पहले जोड़ा था Template फीचर

Instagram आए दिन यूजर्स के लिए प्लेटफार्म को और भी ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए नए-नए बदलाव करता रहता है. इंस्टाग्राम के कई सारे फीचर्स आपको व्हाट्सऐप पर भी देखने को मिलेंगे. अब क्रिएटर्स को और भी ज्याद एंगेज करने के लिए इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) बनाने के दायरे को बढ़ा रहा है. अब आप इंस्टाग्राम पर 90 सेकेंड्स की रील बना सकेंगे.

90 सेकेंड की होगी रील
इंस्टाग्राम ने कहा कि वह अब रील्स की लंबाई 90 सेकंड तक बढ़ा रहा है, ताकि यूजर्स वहां पर और अच्छे से परफॉर्म कर सकें. कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, आपको वहां अपने बारे में शेयर करने के लिए और ज्यादा समय मिलेगा. साथ ही आप ज्यादा behind-the-scenes क्लिप्स और एक्स्ट्रा टाइम लेकर फन वीडियो बना पाएंगे. वहीं अब यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स में अपना खुद का ऑडियो भी डॉयरेक्ट इंपोर्ट कर सकते हैं.

कंपनी ने कहा, "इंपोर्ट ऑडियो के फीचर की मदद से अब आप अपने कैमरा रोल में मौजूद पांच सेकेंड के किसी भी  वीडियो में कमेंट्री करने के साथ बैकग्राउंड आवाज भी जोड़ सकते हैं." हालांकि कंपनी ने साफ किया कि इंस्टाग्राम पर वीडियो रिकॉर्ड करते समय आपको अपनी आवाज अच्छी लगनी चाहिए क्योंकि अन्य यूजर्स उस पर रील्स भी बना सकते हैं. एक नए फीचर में क्रिएटर्स को दर्शकों से अपने अगले वीडियो में क्या होना चाहिए, इस पर वोट कराने की भी अनुमति देता है ताकि वो अगली कहानी को आकार दे सकें.

पहले जोड़ा Template फीचर
मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने बताया कि उसने हाल ही में Template फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को सीधे दूसरे के टेम्पलेट का इस्तेमाल करके रील्स बनाने में मदद करता है. यह ऑडियो और क्लिप प्लेसहोल्डर्स को प्री-लोड करता है, यूजर्स सीधे इस पर अपनी क्लिप एड करके ट्रिम कर सकते हैं. कंपनी ने कहा, हम इस तरह आपके लिए आगे भी कई फीचर्स लाते रहेंगे ताकि आपके अनुभव को और बेहतरीन बनाया जा सके. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसका इस्तेमाल करें. कंपनी वर्तमान में रीलों के लिए 15 सेकंड, 30 सेकंड और 60 सेकंड के वीडियो रिकॉर्ड करने का विकल्प प्रदान करती है.