scorecardresearch

Instagram लॉन्च करेगा 'Take a Break' फीचर ताकि यूजर्स के समय की हो बचत

आज के डिजिटल जमाने में इंस्टाग्राम बहुत ही ज्यादा पॉपुलर एप है, जिस पर यूजर्स चंद मिनटों की जगह कई घंटे बिता देते हैं. और उन्हें पता भी नहीं चलता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक नए फीचर 'Take a Break' पर काम कर रही है. इस फीचर के जरिए कंपनी का उद्देश्य यूजर्स को कुछ समय एप पर बिताने के बाद उन्हें एक ब्रेक लेने के लिए प्रेरित करना है.

इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम
हाइलाइट्स
  • इंस्टाग्राम लाएगा 'Take a Break' फीचर

  • इंस्टाग्राम प्रमुख ने ट्वीट कर दी जानकारी

आज के डिजिटल जमाने में इंस्टाग्राम बहुत ही ज्यादा पॉपुलर एप है. इस फोटो शेयरिंग एप को लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इंस्टाग्राम ने बहुत से प्रतिभाशाली लोगों को आगे बढ़ने का मौका दिया है. 

शुरू हुई 'Take a Break' फीचर की टेस्टिंग: 

लेकिन यह भी सच है कि बहुत से लोगों के लिए इंस्टाग्राम एडिक्शन हो गया है. खासकर कि युवाओं को, जो एक मिनट के बहाने कई घंटे इंस्टाग्राम एप पर गुजार देते हैं. और यह बिल्कुल भी सही नहीं है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक नए फीचर 'Take a Break' पर काम कर रही है. 

इस फीचर के जरिए कंपनी का उद्देश्य यूजर्स को कुछ समय एप पर बिताने के बाद उन्हें एक ब्रेक लेने के लिए प्रेरित करना है. दरअसल, यूजर्स को इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हुए समय का पता ही नहीं चलता है. लेकिन अब एप में ही एक फीचर होगा जिससे यूजर्स को टाइम का ध्यान रखने के लिए अलर्ट किया जाएगा.

दिसंबर में हो सकता है लॉन्च: 

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी के अनुसार, लंबे समय से प्रतीक्षित `Take a Break` फीचर यूजर्स को याद दिलाएगा कि वे प्लेटफॉर्म पर काफी समय बिता चुके हैं. इस फीचर की मदद से यूजर टाइम सेट कर पाएंगे और यह टाई पूरा होने पर उन्हें अलर्ट भेजा जाएगा. 

इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स को टाइम मैनेजमेंट में मदद करना है. एडम ने एक ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि इस हफ्ते, एक नए फीचर ‘Take a Break’ की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. इस ऑप्ट-इन कंट्रोल से आपको एप में अपने हिसाब से ब्रेक लेने के लिए रिमाइंडर सेट करने का ऑप्शन मिलेगा. 

उन्होंने आगे लिखा कि इस फीचर को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है.