scorecardresearch

Instagram लॉन्च कर रहा है नया फीचर, आसानी से देख पाएंगे एप पर कितना समय बिताता है आपका बच्चा

Instagram Parental Control Feature: माता-पिता और अभिभावक जानते हैं कि उनके बच्चों के लिए सबसे अच्छा क्या है, इसलिए हम मार्च में अपना पहला टूल लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं ताकि उन्हें इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों का मार्गदर्शन करने में मदद मिल सके. मां-बाप और अभिभावक ये देख पाएंगे कि उनके बच्चे इंस्टाग्राम पर कितना समय बिताते हैं और टाइम लिमिट सेट कर पाएंगे.

Instagram Instagram
हाइलाइट्स
  • न्यू पैरेंटल कंट्रोल से इंस्टाग्राम का कहना है कि ये माता-पिता और अभिभावकों के लिए एक शैक्षिक केंद्र विकसित कर रहा है

  • ‘टेक अ ब्रेक’ फीचर भी किया जाएगा लॉन्च 

Instagram New Parental Control Feature: इंस्टाग्राम (Instagram) मार्च में अपने प्लेटफॉर्म पर नया पैरेंटल कंट्रोल (Parental Control) फीचर लॉन्च करने वाला है. इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इसकी घोषणा की है. इस फीचर से माता-पिता और अभिभावक यह देख सकेंगे कि उनके बच्चे इंस्टाग्राम पर कितना समय बिताते हैं और यदि उनका बच्चा किसी को रिपोर्ट करता है तो उन्हें इसके बारे में ऑटोमैटिकली पता चल जाएगा. दरअसल, इंस्टाग्राम को बच्चों के लिए एक सुरक्षित जगह बनाने के लिए इस फीचर को लॉन्च किया जा रहा है.

इस न्यू पैरेंटल कंट्रोल से इंस्टाग्राम का कहना है कि ये माता-पिता और अभिभावकों के लिए एक शैक्षिक केंद्र विकसित कर रहा है ताकि बच्चों को सोशल मीडिया के उपयोग के बारे में सुझाव और ट्यूटोरियल दिया जा सके.

Photo: Instagram Blog
Photo: Instagram Blog

 
एप को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा है काम 
 

दरअसल, इंस्टाग्राम पर लंबे समय से युवाओं को एप पर सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं. उस काम के हिस्से के रूप में, युवाओं को इंस्टाग्राम पर और भी सुरक्षित रखने के लिए इस नए टूल को लॉन्च किया जाना है. 
 
इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग में लिखा, “माता-पिता और अभिभावक जानते हैं कि उनके बच्चों के लिए सबसे अच्छा क्या है, इसलिए हम मार्च में अपना पहला टूल लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं ताकि उन्हें इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों का मार्गदर्शन करने में मदद मिल सके. मां-बाप और अभिभावक ये देख पाएंगे कि उनके बच्चे इंस्टाग्राम पर कितना समय बिताते हैं और टाइम लिमिट सेट कर पाएंगे. हम बच्चों को उनके मां-बाप को सूचित करने का एक नया ऑप्शन भी देंगे, अगर वे किसी की रिपोर्ट करते हैं, तो उनके माता-पिता को उनके साथ इस बारे में बात करने का मौका मिलेगा.”
 
‘टेक अ ब्रेक’ फीचर भी किया जाएगा लॉन्च 
 
इसके साथ, ब्लॉग में लिखा है कि एप पर किशोरों को जो सलाह दी जाती है उसके लिए सख्त रुख अपनाएं जाएंगे, लोगों को उन किशोरों को टैग करने या उनका उल्लेख करने से रोका जायेगा इन नियमों को नहीं मानेंगे. इसके साथ बच्चों को अलग-अलग विषयों की ओर आकर्षित किया जाएगा. साथ ही, यूएस, यूके, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ‘टेक अ ब्रेक’ नाम का फीचर भी लॉन्च किया जा रहा है. हालांकि इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें