scorecardresearch

इंस्टाग्राम जल्द ही लाने वाला है टेस्टिंग कैंडिडेट चैलेंज फीचर, अब ऐप इस्तेमाल करना होगा और भी मजेदार

दो मिनट में विंडो यूजर्स को फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से खुद को कैप्चर करने और उस समय वे जो कर रहे हैं, वो उसे शेयर कर सकेंगे. स्नैप की गई तस्वीर या वीडियो ऐप की कहानी ट्रे में दिखाई देगी. यह सुविधा फिल्हाल एक तरह का प्रोटोटाइप है.

Instagram is working on a feature called “Candid Challenge”. Instagram is working on a feature called “Candid Challenge”.
हाइलाइट्स
  • nstagram "कैंडिडेट चैलेंज" नामक एक फीचर पर काम कर रहा है

  • नया फीचर यूजर्स को प्रॉम्प्ट मिलने के कुछ मिनट बाद ही कैंडिड फोटो क्लिक करने की सुविधा देगा

इंस्टाग्राम ने हाल ही में 'डुअल कैमरा' फीचर जारी किया है. जो यूजर्स को फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से एक साथ वीडियो और फोटो रिकॉर्ड करने देगा. नई रिपोर्ट के मुताबिक मेटा के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया साइट जल्द ही 'कैंडिडेट चैलेंज' नाम से एक और फीचर पेश करेगी. 

इंस्टाग्राम कैंडिडेट चैलेंज फीचर क्या है?

इंस्टाग्राम का "कैंडिडेट चैलेंज" फीचर यूजर्स को फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी क्लियर तस्वीरों को शेयर करने की इजाजात देगा. कैंडिडेट चैलेंज करने वाले यूजर्स को हर दिन एक तय समय पर ऐप से एक नोटिफिकेशन मिलेगा कि वे अपनी कैंडिड फोटो या वीडियो को कैप्चर और अपलोड करेंगे. 

दो मिनट में विंडो यूजर्स को फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से खुद को कैप्चर करने और उस समय वे जो कर रहे हैं, वो उसे शेयर कर सकेंगे. स्नैप की गई तस्वीर या वीडियो ऐप की कहानी ट्रे में दिखाई देगी. यह सुविधा फिल्हाल एक तरह का प्रोटोटाइप है.  हालांकि यह अभी भी साफ नहीं है कि इंस्टाग्राम जल्द ही फीचर लॉन्च करेगा या अभी इसे लॉन्च करने में टाइम है. 

इससे पहले इंस्टाग्राम ने यूजर्स को इनबॉक्स में जाए बिना सीधे चैट का रिप्लाई देने की सुविधा देने का ऑप्शन पर काम करने की बात कही थी.इसके अलावा इसमें एक नया क्विक सेंड फीचर भी है, जो यूजर्स को शेयर बटन को टैप और होल्ड करके पोस्ट को आसानी से रीशेयर करने की सुविधा देता है.