scorecardresearch

दूसरों का बनाया कंटेंट रिपोस्ट करना पड़ सकता है भारी, इंस्टाग्राम बदलने जा रहा अपना Algorithm

दोबारा पोस्ट किए गए कंटेंट से निपटने के लिए इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में डुप्लिकेट पोस्ट को ओरिजिनल कंटेंट से बदलने की योजना बना रहा है. इसके अलावा, रीपोस्ट में ओरिजिनल पोस्ट से लिंक करने वाला एक कॉपीराइट लेबल भी होगा.

Instagram (Photo: Unsplash) Instagram (Photo: Unsplash)
हाइलाइट्स
  • क्रिएटर्स के ओरिजिनल कंटेंट को बढ़ावा देना

  • दोबारा पोस्ट किए गए कंटेंट की चुनौती

इंस्टाग्राम लोगों का पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनता जा रहा जा रहा है. कंटेंट क्रिएटर्स अलग-अलग तरह का कंटेंट इसपर पोस्ट करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो दूसरों का बनाया कंटेंट रीपोस्ट करके ही अपना कंटेंट बना लेते हैं. इन्हीं पर नजर रखने के लिए अब इंस्टाग्राम अपना एल्गोरिदम (Algorithm) बदलने जा रहा है.    

क्रिएटर्स के ओरिजिनल कंटेंट को बढ़ावा देना

यूजर के फीड में ज्यादा रीपोस्ट किए गए कंटेंट की समस्या से निपटने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. इनसे जुड़ी बढ़ती चिंताओं के जवाब में, इंस्टाग्राम ने एक नए एल्गोरिदम को लागू करने की योजना की घोषणा की है. इसका उद्देश्य रीपोस्ट की व्यूअरशिप को कम करते हुए कम फॉलोअर्स वाले कंटेंट क्रिएटर्स के ओरिजिनल कंटेंट को बढ़ावा देना है. ये बदलाव कंटेंट क्यूरेशन और क्रिएटर विजिबिलिटी को देखते हुए लिया गया है. 

सम्बंधित ख़बरें

दोबारा पोस्ट किए गए कंटेंट की चुनौती

एग्रीगेटर अकाउंट, जो अलग-अलग सोर्स से कंटेंट को दोबारा पोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं, लंबे समय से इंस्टाग्राम पर बहस का मुद्दा बना हुआ है. ये अकाउंट अक्सर दूसरों के बनाए गए कंटेंट को क्यूरेट करके और शेयर करके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स कमाते हैं. इससे ओरिजिनल कंटेंट क्रिएटर पर प्रभाव पड़ता है. उनके फॉलोअर्स इससे कम होते हैं. शुरुआत से ही इंस्टाग्राम का कंटेंट रैंकिंग एल्गोरिदम अलग तरह से काम करता है. यह ज्यादा फॉलोअर्स वाले अकाउंट के शेयर किए कंटेंट को प्राथमिकता देता है. इससे  नया कंटेंट बनाने के बाद भी छोटे और कम फॉलोवर्स वाले अकाउंट आगे नहीं बढ़ पाते हैं. उनकी व्यूअरशिप कम ही रहती है.  

 

रीपोस्टर अकाउंट को टारगेट करना

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसारी ने एग्रीगेटर कंटेंट की व्यूअरशिप और प्लेटफॉर्म पर ओरिजिनल कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए इस नए एल्गोरिदम की घोषणा की. इसके मुताबिक, छोटे फॉलोअर्स को बढ़ावा देना है. और उनके कंटेंट को लोगों तक पहुंचाना है. शुरुआत में वीडियो सीमित दर्शकों के लिए दिखाए जाएंगे, बाद में टॉप परफॉर्म करने वाली रीलें बड़े दर्शकों तक पहुंचेंगी. 

दोबारा पोस्ट किए गए कंटेंट से निपटने के लिए इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में डुप्लिकेट पोस्ट को ओरिजिनल कंटेंट से बदलने की योजना बना रहा है. इसके अलावा, रीपोस्ट में ओरिजिनल पोस्ट से लिंक करने वाला एक कॉपीराइट लेबल भी होगा, जो बताएगा कि यह कंटेंट कहां से लिया गया है. 

एल्गोरिथम अपडेट विशेष रूप से एग्रीगेटर अकाउंट को टारगेट करेगा. नए कंटेंट न बनाने वाले और तीस दिन की अवधि के भीतर दस से ज्यादा बार कंटेंट दोबारा पोस्ट करने वाले अकाउंट के ऊपर एक्शन लिया जाएगा.