scorecardresearch

iPhone 14 के लॉन्च के बाद से भारत में कम हो गई iPhone 13 की कीमत...अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल में इतने का मिलेगा फोन

iPhone 13 and 13 mini की कीमतों में 10 हजार रुपये की कमी की गई है जबकि कंपनी ने कंपनी ने iPhone 13 Pro और 13 Pro Max को भी बंद कर दिया है.

Apple iphone Apple iphone
हाइलाइट्स
  • 10,000 रुपये किए गए कम

  • अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल में पता कर लें कीमत

नए iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max सहित iPhone 14 लाइनअप को कल रात भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया. नए मॉडल के लॉन्च होते ही Apple अपने पिछले साल के मॉडल पर कीमतों में कम करता है.

इस बार भी iPhone14 सीरीज की भारत में कीमत के तुरंत बाद, कंपनी ने iPhone 13 सीरीज के दो डिवाइस iPhone 13 और iPhone 13 mini की कीमतों में कटौती की है. साथ ही दो साल पुराने iPhone 12 की कीमत में भी कटौती की गई है. कंपनी ने iPhone 13 Pro और 13 Pro Max को भी बंद कर दिया है. दोनों को आधिकारिक साइट से हटा दिया गया है. 

अब क्या होगी कीमत?
IPhone 13 128GB वैरिएंट की कीमत अब 69,900 रुपये है, जो लॉन्च कीमत की तुलना में 10,000 रुपये कम है. वहीं 256GB मॉडल और 512GB मॉडल की कीमत क्रमशः 79,900 रुपये और 99,900 रुपये है, जिस पर आधिकारिक तौर पर 10,000 रुपये की छूट भी मिलती है. IPhone 13 इंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाईट, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन में आता है.

वहीं दूसरी ओर, iPhone 13 मिनी अब 128GB मॉडल के लिए 64,900 रुपये से शुरू होगा. 256GB वैरिएंट के लिए 74,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वाले iPhone 13 मिनी की कीमत 94,900 रुपये है. तीनों वेरिएंट पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 13 मिनी पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाईट, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जबकि दो साल पुराने iPhone 12 को अब Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर 64GB वेरिएंट के लिए 59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. 128GB और 256GB मॉडल की कीमत क्रमशः 64,900 रुपये और 74,900 रुपये है. IPhone 12 ब्लू, पर्पल, व्हाइट, ग्रीन, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

इस सेल में मिलेगा फोन
बता दें कि ऊपर बताई गई कीमतें Apple इंडिया की वेबसाइट पर Apple की ओर से आधिकारिक प्राइस ड्रॉप हैं. आगे बढ़ने और इन्हें खरीदने से पहले, फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी अन्य साइटों की जांच करना सुनिश्चित करें, जो आमतौर पर अच्छी डील है. बता दें कि आने वाले दिनों में फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ और अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने वाली है जिसपर आप iPhones पर कुछ अच्छी डील प्राप्त कर सकते हैं.