हाल ही में चौंका देने वाली खबर सामने आई है. अमेरिका में रहने वाली एक महिला की जान उसके फोन ने बचा ली. फोन ने किसी हीरो की भूमिका निभाते हुए इस महिला को खतरे से बाहर निकाल लिया. दरअसल वर्जीनिया बीच की रहने वाली केली वर्स्ट एक भयानक अपराध का शिकार हो गई थीं, लेकिन उनके फोन के SOS फीचर ने उनकी जान बचा ली. अगर आप भी iPhone 13, iPhone 12 या SOS फीचर सपोर्ट करने वाले किसी अन्य एप्पल डिवाइस का यूज कर रहे हैं, तो इस फीचर को अपने फोन में हमेशा ऑन रखें.
iPhone के SOS फीचर ने बचाई जान
वेवी की एक रिपोर्ट के अनुसार केली वर्स्ट शनिवार की रात वर्जीनिया बीच ओशनफ्रंट पर कुछ दोस्तों के साथ एन्जॉय कर रही थीं. दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताने के बाद सभी ने राइड होम बुक किया. हालांकि जैसे ही वर्स्ट अपनी कार में बैठने चली, उनके पास एक आदमी मदद मांगने के लिए आया. उस आदमी ने वर्स्ट से उसका फोन खोजने के लिए मदद मांगी, और खुद को मिलिट्री वाला बताया, जो शहर में एक बाहरी व्यक्ति था.
वर्स्ट बताती हैं कि, "पहले मुझे लगा की उसे सुबह कहीं पहुंचना है, और अगर वो नहीं पहुंचा तो उसे परेशानी हो सकती है. मुझे उसके लिए बुरा लगा, इसलिए मैंने उसकी मदद करने की ठानी, और क्योंकि उसने खुद को मिलिट्री मैन बताया था, तो मुझे उसके साथ महफूज महसूस हुआ."
लेकिन जैसे ही वर्स्ट ने उस आदमी के बताए नंबर पर कॉल किया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया, उसके बाद जब वर्स्ट ने 'फाइंड माय आईफोन' ऐप पर उसका नंबर डाला तो नंबर अवैध बता रहा था. उसके बाद वर्स्ट ने उस आदमी को अपना फोन खुद नंबर डायल करने के लिए दे दिया. जैसे ही उस आदमी के हाथ वर्स्ट का फोन लगा, वो वर्स्ट की ओर सेक्सुअल इशारे करने लगा. ये सब देख कर जब वर्स्ट ने भागने की कोशिश की तो उसने वर्स्ट को अपनी तरफ खींच कर जमीन पर पटखनी दे दी. फिर दोबारा से वर्स्ट ने बचने की कोशिश की, इसी खींचतान में वर्स्ट का फोन दोबारा से उनके हाथ में आ गया. वर्स्ट ने अपने फोन में SOS फीचर पहले से ही ऑन कर रखा था. फौरन वर्स्ट 911(अमेरिका की इमरजेंसी सर्विस) पर डायल किया और उन पुलिस वालों ने सब कुछ सुन लिया. हालांकि इससे पहले कुछ बुरा होता, पुलिस वाले वहां पहुंच गए. और वर्स्ट को बचा लिया.
इस दहलाने वाले हादसे ने एक सीख दे दी, कि अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहें. अगर आप अलर्ट रहेंगे तो आप किसी भी मुसीबत से आसानी से बच सकते हैं. खासतौर पर iPhone जैसे फोनों में ये फीचर लोगों की सेफ्टी के मद्देनजर अलग से डाला जाता है. अगर आपके पास भी iPhone है, तो आप इस आसान से तरीके से उसे अपने फोन में ऑन कर सकते हैं.
iPhone में SOS को कैसे करें इंस्टॉल
स्टेप 1: अगर आपके पास iPhone 12 या iPhone 13 या iPhone 8 से पहले का कोई भी मॉडल है तो फोन की साइड बटन और किसी भी वॉल्यूम की को कुछ सेकंड के लिए प्रेस और होल्ड करें, जब तक कि SOS स्लाइडर न दिख जाए. उसके बाद सीधे इमरजेंसी सर्विसेस पर कॉल करने के लिए स्क्रीन को स्वाइप करें.
स्टेप 2: अगर आपके पास iPhone 7 या उससे पुराना कोई मॉडल है तो तो साइड और टॉप बटन को 5 बार प्रेस करें, जब तक कि SOS स्लाइडर न दिखे. उसके बाद सीधे इमरजेंसी सर्विसेस पर कॉल करने के लिए स्क्रीन को स्वाइप करें.
स्टेप 3: इसके अलावा आप इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को लिए अपनी सेटिंग्स को भी अपडेट कर सकते हैं. जब SOS कमांड एक्टिव रहता है, तो आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को आपकी करंट लोकेशन के साथ टेक्स्ट मैसेज चला जाता है.