scorecardresearch

iQOO Neo 7 5G Launch in India: भारत में आज लॉन्च होगा iQOO Neo 7 5G, महज 18 मिनट में होगा चार्ज, जानें कीमत और फीचर्स

iQoo Neo 7 5G आज भारत में लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन की बिक्री आज 1 बजे से अमेजन पर बिक्री शुरू हो जाएगी. आइये जानते हैं iQoo Neo 7 5G किन फीचर्स और कीमत के साथ देश में आज पेश हो रहा है.

iQOO Neo 7 5G iQOO Neo 7 5G
हाइलाइट्स
  • स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद

  • दोपहर 1 बजे सेल हो जाएगी लाइव

iQOO का दमदार मीडियाटेक प्रोसेसर और 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन iQOO Neo 7 5G आज भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा. iQOO Neo 7 5G आज भारत में लॉन्च होने के साथ ही इसकी सेल भी शुरू हो जाएगी. साथ ही iQOO इस नए स्मार्टफोन के पहले सेल में बैंक ऑफर के साथ ही और भी कई डिस्काउंट मिलेगा. iQOO Neo 7 5G को Amazon India पर पेश किया जाएगा. वहीं पर इसकी सेल दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. 

दमदार प्रोसेसर के साथ हो रहा पेश
iQOO का नया स्मार्टफोन एक दमदार प्रोसेसर के साथ आने वाला है. iQOO Neo 7 5G MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की खासियत है कि इसकी 12GB रैम को बढ़ाकर 20GB तक किया जा सकता है. गेम प्लेयर को इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा. जिससे गेम्स काफी स्मूथ चलेंगे. iQOO Neo 7 5G नए ओएस Android 13 FunTouch OS के साथ आ सकता है. 

शानदार कैमरा क्वालिटी
iQOO Neo 7 5G के डिस्प्ले की बात करें तो यह हाई- रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है. ये स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 2,000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ AMOLED पैनल डिस्प्ले के साथ आ सकता है. वहीं इसका कैमरा भी काफी लाजवाब बताया जा रहा है. iQOO Neo 7 में पीछे की तरफ 64MP मेन सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा- वाइड एंगल और माइक्रोलेंस 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है. वहीं सेल्फी लेने के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है. 

सिर्फ 18 मिनट में होगा फुल चार्ज
iQOO Neo 7 5G की बैटरी की बात करें तो 5,000mAh की बैटरी के साथ आने वाला है, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही iQOO के इस स्मार्टफोन में एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर के साथ पेश होने की उम्मीद है. 

इतनी हो सकती है iQOO Neo 7 5G की कीमत
iQOO Neo 7 5G के लॉन्च होने से पहले ही इसकी कीमत लीक हो चुकी है. लीक्स के मुताबिक IQOO Neo 7 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,000 रुपये के करीब हो सकती है. इसके दूसरे वेरिएंट  12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 35,000 रुपये के करीब हो सकती है. iQOO Neo 7 5G के लॉन्च होने के बाद ही इसकी कीमत और फीचर्स का सामने आएगी. iQOO के इस फोन को दोपहर 1 बजे से अमेजन पर से खरीदा जा सकेगा.